Paris Olympics 2024: भारतीय आर्चरी टीम का धमाका, स्पेन को मात देकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

Paris Olympics 2024: भारतीय आर्चरी टीम का धमाका, स्पेन को मात देकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
आर्चरी के दौरान एक्शन में अंकिता और धीरज

Highlights:

Paris Olympics 2024: भारत की आर्चरी टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैParis Olympics 2024: अंकिता- धीरज की जोड़ी ने स्पेन को हराया

भारत की मिक्स्ड आर्चरी टीम ने कमाल कर दिया है. टीम ने क्वार्टरफाइनल में शुक्रवार को स्पेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अंकिता भकत और  धीरज बोप्पादेवरा की जोड़ी स्पेन की जोड़ी पर भारी पड़ी. टीम को अब कोरिया से सेमीफाइनल में भिड़ना है. भारतीय टीम ने एलिया कनालेस और पाबलो अचा गोंजालेज के खिलाफ 5-3 से जीत हासिल की. पहले सेट पर उन्होंने 38-37 से कब्जा किया और फिर दूसरा सेट 38-38 पर टाई हो गया. तीसरे सेट पर स्पेन की टीम ने कब्जा किया और 37-36 से सेट जीता. लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने आखिरी सेट  पर 37-36 से कब्जा कर जीत हासिल कर ली. 

 

 

 

बता दें कि इससे पहले इंडिविजुअल इवेंट में भारत को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब 4 बार के ओलिंपियन तरुणदीप राय ओपनिंग राउंड में बाहर हो गए. वहीं धीरज बोप्पादेवरा भी दूसरे राउंड में बहर हो गए. वहीं दोनों महिला और पुरुष टीमें क्वार्टरफाइनल से आगे नहीं पहुंच पाईं. हालांकि दीपिका कुमारी और भजन कौर इंडिविजुअल इवेंट के प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई. हालांकि अंकिता भकत इंडिविजुअल इवेंट के पहले राउंड में ही एलिमिनेट हो गईं. 

 

बता दें कि भारत ने पहले सेट में लीड ले ली और 387-37 से जीत हासिल कर ली. दोनों ही खिलाड़ियों ने कमाल का खेल दिखाया. अंकिता और धीरज ने मिलकर कुल 38 पाइंट्स हासिल किए. इसके जवाब में स्पेन की टीम बैकफुट पर रही. अंकिता और धीरज ने 10-10 पाइंट्स लिए. जबकि स्पेन की तरफ से पाबलो ने 9-9 और एलिया ने 10-9 का स्कोर कर कुल 37 पाइंट्स हासिल किए.

 

दूसरा सेट हुआ टाई

 

दूसरे सेट में कड़ी टक्कर देखने को मिली जब ये सेट 38-38 पर टाई हो गया. अंकिता और धीरज ने अपना प्रिसिजन बनाकर रखा. अंकिता ने 10 और 9 का स्कोर किया जबकि धीरज ने 9 और 10 का स्कोर किया. स्पेन ने कोशिश जारी रखी. पाबलो ने 9 और 10 का स्कोर हासिल किया वहीं एलिया ने 10 और 9 का स्कोर दर्ज किया. दूसरा सेट टाई होने के बावजूद टीम इंडिया 3-1 से आगे थी.
 

स्पेन ने इसके बाद तीसरे सेट में शानदार कमबैक किया और 37-36 से जीत हासिल की. अंकिता ने तीसरे सेट में 9 और 8 का स्कोर दर्ज किया. वहीं धीरज ने 9 और और 10 का स्कोर दर्ज किया. इस तरह भआरत ने कुल 36 पाइंट्स हासिल किए. स्पेन की टीम ने 37 पाइंट्स दर्ज किए. इसमें पाबलो ने 10 और 8 और एलिया ने 10 और 9 का स्कोर दर्ज किया. 

 

ये भी पढ़ें :-

Paris Olympics: मनु भाकर हैट्रिक ओलिंपिक मेडल जीत के पहुंची करीब, 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में बनाई जगह

IND vs SL : टीम इंडिया में वापसी के साथ ही गौतम गंभीर को लेकर श्रेयस अय्यर ने तोड़ी चुप्पी, कहा - उनकी स्ट्रेटेजी...

कुसाले को ओलिंपिक मेडल जीतते ही मिली डबल खुशखबरी, 9 साल में पहली बार मिला प्रमोशन, अब बने ऑफिसर