Paris Olympics 2024: लक्ष्‍य सेन का ब्रॉन्‍ज मेडल से चूकने के बाद पहला बयान, कोर्ट पर निकले खून को लेकर कही बड़ी बात, बोले- मानसिक तौर पर...

Paris Olympics 2024: लक्ष्‍य सेन का ब्रॉन्‍ज मेडल से चूकने के बाद पहला बयान, कोर्ट पर निकले खून को लेकर कही बड़ी बात, बोले- मानसिक तौर पर...
लक्ष्‍य सेन ब्रॉन्‍ज मेडल हार गए थे

Highlights:

लक्ष्‍य सेन मलेशिया के जिया के हाथों ब्रॉन्‍ज मेडल मैच हार गए थे

मैच के दौरान लक्ष्‍य के हाथ से खून निकलने लगा था

लक्ष्‍य सेन पेरिस ओलिंपिक में मेडल जीतने से चूक गए. ब्रॉन्‍ज मेडल मैच में मलेशिया के ली जी जिया ने उन्‍‍हें हरा दिया. लक्ष्‍य इस हार से काफी टूटे हुए हैं. वो ऐतिहासिक मेडल जीतने से चूक गए. अगर लक्ष्‍य जिया को हरा देते तो वो ओलिंपिक ब्रॉन्‍ज जीतने वाले पहले भारतीय मेंस बैडमिंटन खिलाड़ी बन जाते, मगर वो चूक गए. इस मुकाबले के दौरान क्या गलत हुआ, लक्ष्‍य को ये समझाने में संघर्ष करना पड़ा. उनका कहना है कि उनके लिए जवाब ढूंढना मुश्किल था.

 

लक्ष्य ने जिया के खिलाफ पहला गेम जीत लिया था. दूसरे गेम में भी उन्‍होंने मजबूत बढ़त बना ली थी, लेकिन दुनिया के 7वें नंबर के खिलाड़ी ली ने लगातार नौ अंक के साथ वापसी की और भारतीय खिलाड़ी को 13-21 21-16 21-11 से हरा दिया. लक्ष्‍य ने कहा- 

 

मैंने इस मैच की शुरुआत वास्तव में अच्छी की]  मगर मैं बढ़त बरकरार नहीं रख सका और फिर जब उसने अच्छा खेलना शुरू किया तो मेरे लिए रैलियों का जवाब ढूंढना मुश्किल हो गया.

 

लक्ष्‍य का कहना है कि वो रिजल्‍ट से थोड़े निराश हैं. उन्‍होंने लगातार दूसरे मैच में बेहतर स्थिति में होने के बावजूद मैच गंवा दिया. सेमीफाइनल में भी दूसरे गेम में विक्टर एक्सेलसन के खिलाफ 7-0 की बढ़त गंवाकर मैच भी गंवा दिया. उन्होंने कहा-

 

मुझे नहीं पता. मैं वास्तव में नहीं जानता कि दोनों की तुलना कैसे की जाए. दोनों वास्तव में अहम मैच थे और मुझे नहीं पता. ऐसे समय में आपको मानसिक रूप से बहुत मजबूत होना पड़ता है. उन्होंने दूसरे हाफ में शानदार खेल दिखाया.

 

लक्ष्य का कहना है कि जब जिया ने अटैक शुरू किया तो वह दबाव नहीं झेल पाए. उन्‍होंने माना है कि उन्‍हें कुछ अप्रत्याशित गलतियां हुईं. जिया दूसरे हाफ में वास्तव में तेज खेल दिखा रहे थे.

 ब्रॉन्‍ज मेडज मैच में लक्ष्‍य की दाहिनी कोहनी से खून निकलने लगा था. उन्‍होंने स्पष्ट किया कि दाहिनी कोहनी में मामूली चोट रिजल्‍ट में कोई वजह नहीं थी. उन्होंने कहा-  

 

ये एक खरोंच है और कोर्ट पर हाथ से थोड़ा खून निकल रहा था. इसलिए उन्हें खेल को बीच में रोकना पड़ा. कुल मिलाकर, हाथ ठीक है. 

 

ये भी पढ़ें

Paris Olympics: नीरज चोपड़ा ने 89.34 मीटर का तूफानी थ्रो फेंककर जैवलिन के फाइनल के लिए किया क्वालीफाई, करियर का दूसरा बेस्ट

Paris Olympic: विनेश फोगाट ने असंभव को किया संभव, चार बार की वर्ल्ड चैंपियन और टोक्यो ओलिंपिक मेडलिस्ट को आखिरी 15 सैकंड में धूल चटाई

पाकिस्‍तानी दिग्‍गज ने भारतीय हॉकी टीम को दिया जर्मनी पर जीत का फॉर्मूला, जोश बढ़ाते हुए कहा- विनर की तरह खेलो और गोल्‍ड आपका ही है