Paris Olympics 2024: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी के मेडल पर मंडराया सबसे बड़ा खतरा, दूसरा ग्रुप मैच कैंसिल होने के बाद बढ़ी भारत की मुश्किल

Paris Olympics 2024: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी के मेडल पर मंडराया सबसे बड़ा खतरा,  दूसरा ग्रुप मैच कैंसिल होने के बाद बढ़ी भारत की मुश्किल
सात्विक और चिराग का अगला मैच इंडोनेशिया से होगा

Story Highlights:

सात्विक- चिराग को दूसरा ग्रुप मैच कैंसिल हो गया है

अब उन्‍हें इंडोनेशिया से टकराना होगा

पेरिस ओलिंपिक में भारत के मेडल की सबसे बड़ी उम्‍मीद माने जा रहे सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का दूसरा ग्रुप मैच कैंसिल हो गया है, जिस वजह से उनके मेडल पर भी खतरा मंडराने लगा है. भारतीय स्‍टार जोड़ी को ग्रुप सी में अपना दूसरा मैच जर्मनी के खिलाफ खेलना था, जो कैंसिल हो गया. ऐसे में उनके लिए अपने अगले मैच में अब हर हाल में जीत जरूरी हो गई है. बैडमिंटन वर्ल्‍ड फैडरेशन ने ऐलान किया कि जर्मनी के मार्क लैम्‍सफूस घुटने की चोट के चलते ओलिंपिक से हट गए हैं. जिस वजह से ग्रुप सी में जर्मन जोड़ी के सभी मैचों को कैंसिल कर दिया गया. यानी भारतीय जोड़ी और फ्रांस के कोरवी लुकास- लेबर रोनन के खिलाफ जर्मनी के मैच कैंसिल हो गए.

 

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympics 2024: एक फोन ने कैसे बदली मनु भाकर और उनके कोच की किस्‍मत? ऐतिहासिक मेडल के बाद जसपाल राणा ने खुद किया खुलासा, Video

Paris Olympics 2024, 29 July India Schedule: शूटिंग-तीरंदाजी में मेडल जीतने का मौका, मनु भाकर फिर फाइनल में जगह बनाने उतरेगी, देखिए पूरा शेड्यूल

MLC Final 2024: स्‍टीव स्मिथ के तूफान के दम पर चैंपियन बनी वाशिंगटन फ्रीडम, फाइनल में सैन फ्रांसिस्‍को को 96 रन से चटाई धूल