Paris Olympics 2024: एक फोन ने कैसे बदली मनु भाकर और उनके कोच की किस्‍मत? ऐतिहासिक मेडल के बाद जसपाल राणा ने खुद किया खुलासा, Video

Paris Olympics 2024: एक फोन ने कैसे बदली मनु भाकर और उनके कोच की किस्‍मत? ऐतिहासिक मेडल के बाद जसपाल राणा ने खुद किया खुलासा, Video
ओलिंपिक मेडल के साथ मनु भाकर और (दाएं ) उनके कोच जसपाल राणा

Story Highlights:

मनु भाकर ओलिंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनीं

मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्‍टल में जीता ब्रॉन्‍ज मेडल

मनु भाकर ने देश की झोली में पेरिस ओलिंपिक 2024 का पहला मेडल डाल दिया है. उन्‍होंने शूटिंग में मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. मनु ओलिंपिक मेडल जीतने वाली देश की पहली महिला निशानेबाज बन गई हैं. उन्‍होंने 10 मीटर एयर पिस्‍टल में ब्रॉन्‍ज मेडल जीता. मनु के ऐतिहासिक मेडल के बाद उनके कोच जसपाल राणा ने खुलासा किया कि कैसे एक फोन ने उनकी और मनु दोनों की किस्‍मत बदल दी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympics 2024, 29 July India Schedule: शूटिंग-तीरंदाजी में मेडल जीतने का मौका, मनु भाकर फिर फाइनल में जगह बनाने उतरेगी, देखिए पूरा शेड्यूल

MLC Final 2024: स्‍टीव स्मिथ के तूफान के दम पर चैंपियन बनी वाशिंगटन फ्रीडम, फाइनल में सैन फ्रांसिस्‍को को 96 रन से चटाई धूल

Paris Olympics 2024 : भारत को करारा झटका, लक्ष्‍य सेन की बड़ी जीत को रिकॉर्ड से किया गया 'डिलीट', स्‍टार बैडमिंटन खिलाड़ी को अब खेलना होगा एक्‍सट्रा मैच, जानें पूरा मामला