बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इस वक्त पेरिस ओलिंपिक 2024 में बिजी हैं. वो अपने पति का सपोर्ट करने के लिए पेरिस में हैं. तापसी सात्विकसाईंराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के मुकाबले में हाथ में तिरंगा लिए स्टैंड में नजर आईं. वो मेडल के सबसे मजबूत दावेदार माने जाने वाले सात्विक और चिराग को स्टैंड में चीयर करती नजर आई. हालांकि ये जोड़ी ओलिंपिक से बाहर हो गई है. क्वार्टर फाइनल में मलेशिया की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को हरा दिया. इस हार से तापसी का भी दिल टूट गया.
पेरिस ओलिंपिक में बैडमिंटन में भारत के प्रदर्शन की बात करें तो मेंस सिंगल्स में लक्ष्य सेन, एचएस प्रणॉय और विमंस सिंगल्स में पीवी सिंधु प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. मेंस सिंगल्स में लक्ष्य और प्रणॉय में से किसी एक का क्वार्टर फाइनल में पहुंचना तय है. दोनों राउंड 16 में दोनों एक दूसरे से टकराएंगे.
ये भी पढ़ें :-