पेरिस ओलिंपिक 2024 में अपने खेल से धमाका करने वाली मनु भाकर रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. दो मेडल पर कब्जा जमाने वाली भाकर 25 मीटर के पिस्टल इवेंट के फाइनल में भी पहुंच चुकी है. ऐसे में वो अकेले तीन मेडल अपने नाम कर सकती हैं और हैट्रिक लगा सकती हैं. मनु ने महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल इवेंट में 590 (24 x) का स्कोर हासिल किया. वहीं हमवतन ईशा सिंह फाइनल में पहुंचने से चूक गईं. उनका स्कोर 581 (17x) था. वो 18वें पायदान पर रहीं.
बता दें कि मनु भाकर को रोकना फिलहाल मुश्किल लग रहा है. मनु अपना फाइनल मुकाबला 3 अगस्त को दोपहर 1 बजे खेलेंगी. मनु ने प्रिसिजन और रेपिड में शानदार खेल दिखाया. मनु भाकर 590 के साथ क्वालिफिकेशन में दूसरे पायदान पर रहीं. वो सिर्फ 2 अंकों से ओलिंपिक क्वालिफिकेशन रिकॉर्ड से चूक गईं. ये रिकॉर्ड हंगरी की वेरोनिका मेजर ने बनाया है.
प्रिसिजन: 97, 98, 99
रैपिड: 100, 98, 98
मनु ने शुरुआत उतनी शानदार नहीं की थी. प्रिसिजन राउंड में पहले 5 शॉट्स में से 10 में से सिर्फ 2 ही ले पाईं. लेकिन इसके बाद उन्होंने वापसी की और फिर 5 10 हासिल किए. दूसरी सीरीज में उन्होंने और मजबूत शुरुआत की और 3 और 10 लिए. इसके बाद उन्होंने 5 और लिए और 98 पाइंट्स के साथ खत्म किया. तीसरे सीरीज की शुरुआत उन्होंने परफेक्ट तरीके से की और 9 10 मारे.
8वें पायदान पर रहीं ईशा
ईशा सिंह की बात करें तो पहले दो सीरीज में उन्होंने 95 और 96 का स्कोर किया. लेकिन इसके बाद उन्होंने 10वां राउंड परफेक्ट 100 के साथ खत्म किया. रैपिड राउंड उनका अच्छा था लेकिन इसके बाद वो बैकफुट पर आ गईं. वहीं मनु ने पहली सीरीज में रैपिड राउंड की शुरुआत परफेक्ट 100 के साथ की थी.
बता दें कि अगर 3 अगस्त को फाइनल में मनु भाकर मेडल जीतती हैं तो वो इतिहास बना देंगी. एक ही एडिशन में तीन मेडल जीतने वाली वो पहली भारतीय महिला एथलीट बन जाएंगी. मनु इससे पहले वीमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज और सरबजोत सिंह के साथ मिक्स्ड टीम 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में एक और ब्रॉन्ज अपने नाम कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें :-
कुसाले को ओलिंपिक मेडल जीतते ही मिली डबल खुशखबरी, 9 साल में पहली बार मिला प्रमोशन, अब बने ऑफिसर