पेरिस ओलिंपिक 2024 में 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट के बाद 10 मीटर एयर पिस्टल मैंस क्वालिफिकेशन में भी भारत को निराशा हाथ लगी. मिक्स्ड टीम इवेंट में रमिता जिंदल और अर्जुन बाबूता की जोड़ी एक पॉइंट से मेडल राउंड में पहुंचने से चूक गई थी. जबकि पिस्टल इवेंट में बराबर पॉइंट के बावजूद सरबजोत सिंह मेडल राउंड में पहुंचने से चूक गए. इस रिजल्ट ने करोड़ों भारतीयों का दिल तोड़ दिया.
10 मीटर एयर पिस्टल मैंस क्वालिफिकेशन में दो भारतीय निशानेबाजों ने चनौती पेश की थी. जहां सरबजोत 9वें स्थान पर रहे, वहीं अर्जुन सिंह चीमा 18वें स्थान पर रहे. अर्जुन के प्रदर्शन ने काफी निराश किया, मगर सरबजोत के रिजल्ट से करोड़ों भारतीयों का सपना टूट गया. इस इवेंट में कुल 33 निशानेबाज क्वालिफिकेशन में उतरे थे, जिसमें टॉप 8 निशानेबाजों ने मेडल राउंड के लिए क्वालिफाई किया. जर्मनी के रॉबिन वॉल्टर 577 पॉइंट के साथ 8वें स्थान पर रहते हुए अगले दौर में पहुंचे. सरबजोत ने भी रॉबिन के बराबर ही 577 पॉइंट हासिल किए थे, मगर फिर भी वो अगले दौर में पहुंचने से चूक गए.
ये भी पढ़ें
Paris Olympics: बलराज पंवार चौथे स्थान पर रहे, मेडल की उम्मीद बरकरार, रेपेशाज से पेश करेंगे चुनौती