'गोल्‍ड लाना है', विनेश फोगाट ने फाइनल में पहुंचते ही मां से वीडियो कॉल पर की बात, हजारों दर्शकों के सामने किया वादा, भारतीय रेसलर का इमोशनल Video वायरल

'गोल्‍ड लाना है',  विनेश फोगाट ने फाइनल में पहुंचते ही मां से वीडियो कॉल पर की बात,  हजारों दर्शकों के सामने किया वादा,  भारतीय रेसलर का इमोशनल Video वायरल
सेमीफाइनल में जीत के बाद अपनी मां से बात करतीं विनेश

Story Highlights:

विनेश फोगाट 50 किग्रा वेट कैटेगरी के फाइनल में पहुंचीं

विनेश फोगाट का ओलिंपिक मेडल पक्‍का

विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया है. वो ओलिंपिक इतिहास में रेसलिंग के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं. उन्‍होंने सेमीफाइनल में युस्नेलिस गुज़मान लोपेज को सेमीफाइनल में 5-0 से हराया. फाइनल में जगह पक्‍की करने के बाद भारत की स्‍टार पहलवान ने अपनी मां से वीडियो कॉल पर बात की और गोल्‍ड जीतने का वादा किया. मां से बात करते वक्‍त विनेश काफी इमोशनल हो गई थीं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

भारत की स्‍टार रेसलर ने सेमीफाइनल में जीत के तुरंत बाद हजारों दर्शकों के सामने मां से वीडियो कॉल पर बात की, जिसे वहां लगे स्‍क्रीन पर हर एक दर्शक ने भी देखा. विनेश ने इस दौरान मां को प्रणाम किया और फिर वादा किया कि वो गोल्‍ड जीतेंगी. उन्होंने फैमिली से बात करते हुए कहा- 

गोल्‍ड लाना है गोल्‍ड

 

 

पिछले दो ओलिंपिक में विनेश मेडल नहीं जीत पाई थीं. 2016 रियो ओलिंपिक के दौरान उन्‍हें क्‍वार्टर फाइनल में इंजरी हो गई थी. वहीं 2020 में टोक्‍यो ओलिंपिक में विनेश क्‍वार्टर फाइनल में हार गई थी, मगर इस बार उन्‍होंने सारी कसर निकाल दी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympic, Hockey : हॉकी में टूटी 44 साल की गोल्डन आस, कांटे की टक्कर में जर्मनी ने 3-2 से हराया, भारत अब स्पेन से खेलेगा ब्रांज की बाजी

Paris Olympics: पीआर श्रीजेश इस देश के गोलकीपर को मानते हैं अपना फरिश्ता, 'हार के बाद मुझे एक कोने में अकेला छोड़ दिया जाता था'
Paris Olympic: तीरंदाजी में भारत की नाकामी पर सनसनीखेज़ खुलासे, सीनियर खिलाड़ी करते हैं दादागिरी, पानी पिलाने वालों को बना लेते हैं कोच!