टोक्यो पैरालिंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट सुहास यथिराज और नितेश कुमार ने शु्क्रवार को पैरालिंपिक की बैडमिंटन स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पुरुष एकल एसएल4 और एसएल3 वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. 2007 बैच के आईएएस अधिकारी सुहास ने एसएल4 वर्ग में कोरिया के शिन क्यूंग हवान को दूसरे मैच में 26-24, 21-14 से शिकस्त देकर तीन खिलाड़ियों के ग्रुप ए में शीर्ष पर रहे.
मानसी और मनोज हारे
हालांकि मानसी जोशी और मनोज सरकार के लिए दिन निराशाजनक रहा, जिन्हें लगातार दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, जिससे उनकी अपने ग्रुप में सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद टूट गई. मानसी को महिला एकल एसएल3 ग्रुप ए के दूसरे मैच में यूक्रेन की ओकसाना कोजयाना से 21-10, 15-21, 21-23 से हार मिली. वो गुरुवार को इंडोनेशिया की कोनिताह इख्तियार से हार गई थीं.
टोक्यो पैरालिंपिक के रजत पदक विजेता मनोज को भी ग्रुप ए के दूसरे मैच में बुनसुन से 19-21, 8-21 से पराजय झेलनी पड़ी. वह गुरुवार को हमवतन नितेश से हार गये थे और अब यांग से भिड़ेगे. सुहास यथिराज और पलक कोहली की जोड़ी को भी ग्रुप ए के दूसरे मिश्रित युगल में फ्रांस के लुकास मजूर और फॉस्टिन नोएल से 15-21, 9-21 से पराजय का सामना करना पड़ा.