भारत के प्रवीण कुमार ने पेरिस पैरालिंपिक 2024 में स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने पुरुषों की ऊंची कूद की T64 स्पर्धा में 2.08 मीटर की छलांग के साथ कमाल किया और नया रिकॉर्ड बनाते हुए सोना हासिल किया. यह भारत का पेरिस पैरालिंपिक खेलों में छठा गोल्ड और कुल 26वां मेडल है. भारत ने इससे पहले तीन साल पहले टोक्यो में पांच गोल्ड जीते थे जो उसका सबसे अच्छा प्रदर्शन था.
उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले प्रवीण को तीन साल पहले सिल्वर मेडल मिला था. तब उन्होंने 2.07 मीटर की छलांग के साथ दूसरा स्थान हासिल किया था. अब पेरिस में प्रवीण ने 2.08 मीटर छलांग लगाई और पहला स्थान हासिल किया. अमेरिका के डेरेक लॉकीडेंट 2.06 मीटर छलांग के साथ दूसरे नंबर पर रहे. उज्बेकिस्तान के तेमूरबेक गियाजोव ने 2.03 मीटर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.
प्रवीण ने गोल्ड मेडल जीतने के दौरान अपने पर्सनल बेस्ट को भी सुधारा और नया एशियन रिकॉर्ड भी बनाया. उन्होंने बिना किसी फाउल के 2.08 मीटर की छलांग लगाई. 2.10 मीटर की कोशिश की लेकिन उसमें कामयाबी नहीं मिली. हालांकि इससे पहले ही उनका गोल्ड तय हो गया था.
भारतीय खिलाड़ियों का पेरिस में धमाल
भारत ने पेरिस पैरालिंपिक में अभी तक का अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. इससे पहले टोक्यो में उसे 19 मेडल हासिल हुए थे. जो इस बार 26 हो चुके हैं. भारत के मेडल्स की संख्या इन खेलों में 30 को छू सकती है. इन खेलों के आयोजन से पहले पैरालिंपिक कमिटी के मुखिया देवेंद्र झाझड़िया ने 25 मेडल का लक्ष्य रखा था जो हासिल हो गया. भारत ने पेरिस में एक दिन में सर्वाधिक मेडल जीतने का अपना रिकॉर्ड तोड़ा तो सर्वाधिक गोल्ड का रिकॉर्ड भी बनाया. भारत अभी मेडल्स टैली में 14वें नंबर पर है. टोक्यो में वह 25वें पायदान पर रहा था.
ये भी पढ़ें
SCO vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का कत्लेआम, 6 ओवरों में 113 रन ठोक बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ट्रेविस हेड ने सिर्फ 25 गेंदों पर 80 रन बना डाले
बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार के बाद पीसीबी की खुली नींद, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट देने से पहले अब बोर्ड लेगा अहम फैसला