दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु का लगातार तीसरा ओलिंपिक मेडल जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है. प्री क्वार्टर फाइनल में दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट को चीन की बिंग जियाओ ने हरा दिया. सिंधु ने रियो ओलिंपिक में सिल्वर और टोक्यो में ब्रॉन्ज मेडल जीता था, मगर वो पेरिस में चूक गईं. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया और अपने फ्यूचर प्लान का खुलासा किया. उन्होंने पेरिस ओलिंपिक के बारे में लिखा-
एक खूबसूरत सफर, मगर एक कठिन हार.ये मेरे लंबे करियर की सबसे मुश्किल हार में से एक है. इसे स्वीकार करने में समय लगेगा. इसे स्वीकार करने में वक्त लगेगा, मगर समय के साथ मैं इसे स्वीकार कर लूंगी. पेरिस 2024 का सफर एक संघर्ष था, जिसमें दो साल तक चोटिल रहना और खेल से दूर रहना शामिल था. इन चुनौतियों के बावजूद, यहां खड़े होकर और तीसरे ओलिंपिक में अपने देश का प्रतिनिधित्व करके मैं वास्तव में सम्मानित महसूस करती हूं. मैं इस लेवल पर प्रतिस्पर्धा करने और इससे भी अहम ये है कि एक जनरेशन को प्रेरित करने के लिए भाग्यशाली हूं इस दौरान आपके मैसेज मेरे लिए बहुत बड़ी सांत्वना का सोर्स रहे हैं. मेरी टीम और मैंने पेरिस 2024 के लिए अपना सब कुछ दिया. इसे बिना किसी पछतावे के कोर्ट पर छोड़ दिया.
दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु ने अपने फ्यूचर प्लान का खुलासा करते हुए कहा-
मैं अपने भविष्य के बारे में क्लीयर करना चाहती हूं कि मैं जारी रखूंगी, भले ही एक छोटे से ब्रेक के बाद. मेरे शरीर और सबसे अहम बात, मेरे दिमाग को इसकी जरूरत है. हालांकि मैं आगे के सफर का ध्यान से मूल्यांकन करने की योजना बना रही हूं और उस खेल को खेलने में अधिक आनंद खोजने की योजना बना रही हूं, जिसे मैं बहुत पसंद करताी हूं.
सिंधु ने प्री क्वार्टर फाइनल में हार मिलने के बाद कहा था कि अहम मैच में वो अपनी गलतियों पर कंट्रोल नहीं रख पाई. उन्होंने कई असहज गलतियां की, जिससे चीन की खिलाड़ी का आत्मविश्वास बढ़ गया.
ये भी पढ़ें :-
कुसाले को ओलिंपिक मेडल जीतते ही मिली डबल खुशखबरी, 9 साल में पहली बार मिला प्रमोशन, अब बने ऑफिसर