पेरिस ओलिंपिक से बाहर होने के बाद विनेश फोगाट की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें बुधवार को पेरिस के अस्पताल में भर्ती कराया गया. विनेश को गोल्ड मेडल से ठीक पहले ओलिंपिक से डिस्क्वालीफाई कर दिया गया. 50 किग्रा वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल मैच से पहले 100 ग्राम वेट अधिक होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया. जिसके बाद विनेश की तबीयत खराब हो गई. दरअसल सेमीफाइनल के बाद विनेश का वजन करीब दो किलो बढ़ गया था, जिस वजह से वो पूरी रात नहीं सो पाई थीं. उन्होंने बिना कुछ खाए और पिए अपने वजन को कम करने में जुट गई थी. उन्होंने पूरी रात जॉगिंग और साइक्लिंग की, जिससे सुबह उनका वजन उनकी वेट कैटेगरी में ही आ जाए.
वजन कम करने की कोशिश में उन्होंने पूरी जी जान लगा दी. सोर्स के अनुसार डिहाइड्रेशन के कारण वो बेहोश हो गई थीं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें होश आ गया है और उनकी हालत स्थिर है. विनेश के डिस्क्वालीफाई होने से पूरा देश सदमे में हैं. वो गोल्ड की सबसे बड़ी दावेदार थीं.
विनेश का प्रदर्शन
ये भी पढ़ें-
Breaking: विनेश फोगाट हुई डिस्क्वालीफाई, 100 ग्राम वजन बढ़ने के कारण भारत को लगा झटका