World Olympic Boxing Qualification: पेरिस ओलिंपिक का काउंटडाउन शुरू हो गया है. प्लेयर्स के पास भी ओलिंपिक टिकट हासिल करने के अब गिनती के ही मौके बचे हैं. भारतीय मुक्केबाज अब तक चार पेरिस ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं और भारत को चारों कोटा महिला मुक्केबाजों ने दिलाया है. निकहत जरीन, प्रीति पावर, परवीन हुड्डा और लवलीना बोरगोहेन ने ओलिंपिक का टिकट पहले ही हासिल कर लिया था. अब पुरुष मुक्केबाज कोटा हासिल करने के लिए जी जान लगा रहे हैं, मगर इस कोशिश में दो भारतीय मुक्केबाजों ने पहला मौका गंवा दिया है.
दीपक ने आखिरी राउंड में की वापसी
वहीं 2019 वर्ल्ड चैंपियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट अमित पंघाल को पछाड़कर जगह बनाने वाले दीपक और हुसेनोव के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. अजरबैजान के युवा मुक्केबाज ने अपनी गति और तेज मुक्कों से भारतीय मुक्केबाज को परेशान किया. दीपक पहले और दूसरे राउंड में 2-3 के समान स्कोर के साथ हार गए. आखिरी राउंड में उन्होंने वापसी और 4-1 से अपने नाम किया, मगर ये उन्हें मुकाबला जीताने के लिए काफी नहीं था. नरेंद्र जर्मनी के खिलाड़ी के खिलाफ पूरे मुकाबले के दौरान जूझते दिखे.
ये भी पढ़ें: