स्‍टार भारतीय मुक्‍केबाज ने पेरिस ओलिंपिक का एक मौका गंवाया, जानें वर्ल्‍ड चैंपियनशिप मेडलिस्‍ट को अब कैसे मिल सकता हैं टिकट?

स्‍टार भारतीय मुक्‍केबाज ने पेरिस ओलिंपिक का एक मौका गंवाया, जानें वर्ल्‍ड चैंपियनशिप मेडलिस्‍ट को अब कैसे मिल सकता हैं टिकट?
दीपक भोरिया को शुरुआती दौर में करारी शिकस्‍त मिली

Story Highlights:

World Olympic Boxing Qualification: पहले दिन भारतीय मुक्‍केबाजों ने किया निराश

Paris Olympics: वर्ल्‍ड चैंपियनशिप के ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट दीपक भोरिया हारे

World Olympic Boxing Qualification: पेरिस ओलिंपिक का काउंटडाउन शुरू हो गया है. प्‍लेयर्स के पास भी ओलिंपिक टिकट हासिल करने के अब गिनती के ही मौके बचे हैं. भारतीय मुक्‍केबाज अब तक चार पेरिस ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं और भारत को चारों कोटा महिला मुक्‍केबाजों ने दिलाया है. निकहत जरीन, प्रीति पावर, परवीन हुड्डा और लवलीना बोरगोहेन ने ओलिंपिक का टिकट पहले ही हासिल कर लिया था. अब पुरुष मुक्‍केबाज कोटा हासिल करने के लिए जी जान लगा रहे हैं, मगर इस कोशिश में दो भारतीय मुक्‍केबाजों ने पहला मौका गंवा दिया है.


दीपक भोरिया (51 किग्रा) और नरेंद्र बेरवाल ( 92 किग्रा से अधिक) को विश्व ओलिंपिक बॉक्सिंग के शुरुआती क्वालीफायर के पहले दिन ही शुरुआती दौर में हार का सामना करना पड़ा. वर्ल्‍ड चैंपियनशिप के ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट दीपक को अजरबैजान के हुसेनोव निजात ने 3-2 से हराया, जबकि नरेंद्र को जर्मनी के नेल्वी टियाफैक ने 5-0 के एकतरफा फैसले से हराया.

दीपक ने आखिरी राउंड में की वापसी

वहीं 2019 वर्ल्‍ड चैंपियनशिप के सिल्‍वर मेडलिस्‍ट अमित पंघाल को पछाड़कर जगह बनाने वाले दीपक और हुसेनोव के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. अजरबैजान के युवा मुक्केबाज ने अपनी गति और तेज मुक्कों से भारतीय मुक्‍केबाज को परेशान किया. दीपक पहले और दूसरे राउंड में 2-3 के समान स्कोर के साथ हार गए. आखिरी राउंड में उन्‍होंने वापसी और  4-1 से अपने नाम किया, मगर ये उन्हें मुकाबला जीताने के लिए काफी नहीं था. नरेंद्र जर्मनी के खिलाड़ी के खिलाफ पूरे मुकाबले के दौरान जूझते दिखे.

 

ये भी पढ़ें:

WPL 2024: विराट कोहली के खास वीडियो से भरी पड़ी है महिला गेंदबाज की यूट्यूब हिस्‍ट्री, जेमिमा रोड्रिग्‍स ने ऑन कैमरा अचानक खोला साथी खिलाड़ी का राज, Video

WPL 2024: सयाली सतगरे का मैदान पर कदम रखते ही इतिहास के पन्‍नों में नाम दर्ज, सबसे महंगी अनकैप्‍ड प्‍लेयर को किया था रिप्‍लेस

बड़ी खबर: IPL 2024 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने किया नए कप्‍तान का ऐलान, रोहित शर्मा को जख्म देने वाले खिलाड़ी को सौंपी कमान