Asian Games 2023: स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले में भारत का जलवा, पुरुष- महिला दोनों टीमों ने ब्रॉन्ज पर जमाया कब्जा

Asian Games 2023: स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले में भारत का जलवा, पुरुष- महिला दोनों टीमों ने ब्रॉन्ज पर जमाया कब्जा
रोलर स्केटिंग टीम ने जीता ब्रॉन्ज

Highlights:

भारत की रोलर स्केटिंग टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लियापुरुष और महिला दोनों टीमों ने इस मेडल पर कब्जा कियादोनों ने 3000 मीटर रिले में ये कमाल किया

भारत की महिला और पुरुष स्केटिंग टीम ने सोमवार की सुबह का सबसे पहले मेडल दिला दिया है. दोनों ने स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमा लिया है. महिला टीम की तरफ से संजना भाटुका, कार्तिका जगदीशवरण, हीरल साधु और आरतजू कस्तूरी ने भारत की तरफ से कमाल किया और मेडल पर कब्जा किया. चारों ने मिलकर 4:34:861 में रेस को खत्म किया. वहीं पुरुषों की टीम में शामिल आर्यनपाल घुमन, आनंदकुमार वेलकुमार, सिद्धांत कांबले, विक्रम इंगले ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता.

 

 

 

पुरुषों की टीम ने रेस को 4:10:128 में खत्म किया. महिलाओं में चीनी टीम ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया जबकि रिपब्लिक ऑफ कोरिया ने सिल्वर मेडल हासिल किया. वहीं पुरुष टीम में भी चीन ने गोल्ड और रिपबल्कि ऑफ कोरिया ने सिल्वर जीता.

 

भारतीय चौकड़ी ने 4 मिनट और 34.861 सेकेंड में दौड़ पूरी की, जिससे उन्हें तीसरा स्थान मिला. चीनी ताइपे ने 4 मिनट और 19.447 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि साउथ कोरिया ने 4 मिनट और 21.146 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक जीता.

 

इसी के साथ एशियाई खेलों में रोलर स्केटिंग में भारत ने तीसरे मेडल पर कब्जा जमा लिया है. पिछली बार साल 2010 में भारतीय रोलर स्केटर्स ने पुरुषों की फ्री स्केटिंग और पेयर स्केटिंग इवेंट में दो कांस्य पदक जीते थे.

ये जीतें न केवल एथलीट्स की कड़ी मेहनत और फोकस का नतीजा है, बल्कि भारत में रोलर स्केटिंग के खेल को महत्वपूर्ण बढ़ावा भी है. दोनों टीमों की उपलब्धियों ने भारतीय रोलर स्केटिंग को वर्ल्ड मैप पर ला दिया है, जिससे देश में स्केटर्स की आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अलग रास्ता नजर आ रहा है. 
 

ये भी पढ़ें:

Asian Games 2023 में भारत ने एक दिन में 15 मेडल जीतकर किया करिश्मा, 73 साल के रिकॉर्ड्स ध्वस्त

Asian Games Controversy: ज्योति याराजी ने चीन की चीटिंग के बीच भारत को दिलाई चांदी, रेस से पहले हुई तनातनी, Video से जानें पूरा मामला