Asian Games: शूटिंग में भारत का सबसे बेस्‍ट परफॉर्मेंस, 22 मेडल के साथ खत्‍म अभियान

Asian Games: शूटिंग में भारत का सबसे बेस्‍ट परफॉर्मेंस, 22 मेडल के साथ खत्‍म अभियान
भारत ने शूटिंग में कुल 22 मेडल जीते

Story Highlights:

भारत ने शूटिंग में जीते कुल 22 मेडलएशियन गेम्‍स में भारत का बेस्‍ट प्रदर्शन

एशियन गेम्‍स में भारत का शूटिंग में  अभियान खत्‍म हो गया है. भारतीय निशानेबाजों ने इस एशियाड में भारत को 7 गोल्‍ड, 9 सिल्‍वर और 6 ब्रॉन्‍ज समेत कुल 22 मेडल दिलाए. भारत का शूटिंग में एशियन गेम्‍स के इतिहास में ये अब तक का सबसे बेस्‍ट परफॉर्मेंस रहा. जहां भारत ने पिछले एशियाड में 2 गोल्‍ड सहित महज 9 मेडल ही जीते थे. वहीं इस बार भारतीय निशानेबाजों ने मेडल की बारिश कर दी. शूटिंग में भारत का अभियान कायनन चेनाय के ब्रॉन्‍ज मेडल के साथ खत्‍म हुआ. मैंस 50 मीटर ट्रैप इंडिविजुअल के फाइनल में चेनाय और जोरावर सिंह संधू उतरे थे. जोरावर 5वें स्‍थान पर रहे. जबकि चेनाय ब्रॉन्‍ज मेडल जीतने में सफल रहे. 

वहीं इसी इवेंट की विमंस कैटेगरी में मनीषा छठें स्‍थान पर रही. भारत ने 8वें दिन शूटिंग में एक गोल्‍ड, एक सिल्‍वर और एक ब्रॉन्‍ज जीता था. चेनाय, जोरावर और पृथ्‍वीराज ने मिलकर भारत को टीम इवेंट में गोल्‍ड दिलाया, जबकि राजेश्‍वरी, मनीषा और प्रीति ने मिलकर विमंस ट्रैप इवेंट में सिल्‍वर जीता.

गोल्‍ड: दिव्‍यांश सिंह, रुद्रांक्ष पाटिल और ऐश्‍वर्य प्रताप ने मैंस 10 मीटर एयर राइफल, ईशा सिंह, रिद्म और मनु भाकर ने विमंस 25 मीटर पिस्‍टल टीम, सिफत कौर ने विमंस 50 मीटर  राइफल थ्री पोजीशन में,  अर्जुन सिंह, सरबजोत सिंह और शिव ने मैंस 10 मीटर एयर पिस्‍टल टीम,  ऐश्‍वर्य प्रताप, अखिल, स्‍वपनिल ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन टीम, पलक ने विमंस 10 मीटर एयर पिस्‍टल, चेनाय,  जोरावर और पृथ्‍वीराज ने 50 मीटर मैंस ट्रैप टीम इवेंट में गोल्‍ड जीता.