दुती चंद डोप टेस्ट में फेल, एनाबॉलिक स्टेरॉयड लेने की दोषी मिलने के बाद सस्पेंड

दुती चंद डोप टेस्ट में फेल, एनाबॉलिक स्टेरॉयड लेने की दोषी मिलने के बाद सस्पेंड

भारत की नंबर एक फर्राटा धाविका दुती चंद प्रतिबंधित एनाबॉलिक स्टेरॉयड के सेवन की दोषी पाई गई हैं. उन पर अस्थायी निलंबन लगा दिया गया है. वह टूर्नामेंट से बाहर हुए डोप टेस्ट में फेल हुईं. इसके मुताबिक इस धाविका के नमूने में एसएआरएमएस (सेंलेक्टिव एंड्रोजन रिसेप्टर मॉड्यूलेटर) के अंश मिले हैं. इसका इस्तेमाल आमतौर पर मांसपेशियों के द्रव्यमान और ताकत बढ़ाने के लिए किया जाता है. यह शरीर में वसा को कम करता है और सहनशक्ति बढ़ता है. हालांकि दुती और भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन दोनों को ही इस बारे में जानकारी नहीं है. 

एशियाई खेल 2018 में 100 और 200 मीटर दौड़ में दूसरे स्थान पर रही दुती 100 मीटर में मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन है. राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘दुती चंद को एंडराइन, ओस्टराइन और लिगांड्रोल के सेवन का दोषी पाया गया है.’ दुती को तीन जनवरी 2023 करे लिखे पत्र में एएएफ अधिसूचना में कहा गया, ‘मैं आपको सूचित करता हूं कि आपके ‘ए’ नमूने की एनडीटीएल (राष्ट्रीय डोप टेस्ट प्रयोगशाला) में वाडा (विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी) की प्रक्रिया के तहत जांच की गई और नतीजा पॉजिटिव आया है.’

दुती को नहीं है जानकारी

दुती को तीन जनवरी को नोटिस जारी किया गया था. इसके मुताबिक दुती का ‘बी’ नमूना परीक्षण के लिए अपील करने का समय अब समाप्त हो गया. दुती ने संपर्क करने पर कहा, ‘मुझे कोई जानकारी नहीं मिली है. मैंने कई टेस्ट दिए हैं लेकिन एएफआई ने मुझे कुछ बताया नहीं है. मुझे सोशल मीडिया से ही इसकी जानकारी मिल रही है.’

 

100 मीटर की नेशनल रिकॉर्ड होल्डर हैं दुती

दुती के पास 11.17 सेकंड के समय के साथ 100 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड है, जो उन्होंने 2021 में पटियाला में इंडियन ग्रां प्री चार में बनाया था. वह वर्तमान में राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा नहीं हैं और हैदराबाद में भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के किसी कोच के साथ प्रशिक्षण नहीं ले रही हैं. वह अपने दम पर प्रशिक्षण लेने के लिए भुवनेश्वर चली गईं.

 

एथलेटिक्स फेडरेशन को भी पता नहीं

एएफआई के अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने कहा कि उन्हें दुती के पॉजिटिव परीक्षण के बारे में कोई खबर नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मुझे उसके पॉजिटिव परीक्षण पर कोई खबर नहीं मिली है. नाडा से पूछें. वे हमें पंजीकृत डाक के माध्यम से परीक्षणों के बारे में सूचित करते हैं, जिसके आने में कुछ दिन लगते हैं. दुती से पूछें कि क्या उन्हें पत्र मिला है?’ 

 

दुती ने 2016 के रियो ओलिंपिक में महिलाओं की 100 मीटर स्पर्धा के लिए क्वालीफाई किया था. इस स्पर्धा में उन्होंने भागीदारी के 36 साल के सूखे को खत्म किया था. दिग्गज धाविका और भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) की मौजूदा अध्यक्ष पीटी उषा ने 1980 के मास्को ओलिंपिक में भाग लिया था.