Jyothi Yarraji World University Games 2023: स्टार एथलीट ज्योति याराजी (Jyothi Yarraji) ने शुक्रवार (4 अगस्त) को वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 की 100 मीटर बाधा दौड़ (100 Meter Hurdles) में अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर कांस्य पदक हासिल किया. यह इस स्पर्धा में भारत का पहला पदक है. ज्योति याराजी के अलावा अमलान बोरगोहेन ने भी मेडल जीता. उन्होंने पुरुषों की 200 मीटर दौड़ में 20.55 सेकंड के सत्र के सर्वश्रेष्ठ समय के साथ कांसा अपने नाम किया. वे मामूली से अंतर से अपना नेशनल रिकॉर्ड तोड़ने से बच गया. इन दोनों की कामयाबी से पहले भारत ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में केवल चार मेडल ट्रेक एंड फील्ड इवेंट में जीते थे. ट्रेक इवेंट में दुती चंद ने 2019 में 100 मीटर में गोल्ड जीता था.
शुक्रवार (4 अगस्त) को इन दो पदकों के बाद भारत अब 11 स्वर्ण, पांच रजत और नौ कांस्य पदक के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है. पदक तालिका में चीन शीर्ष पर है, उसके बाद कोरिया और जापान हैं. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारतीय एथलेटिक्स का पहला पदक 2013 सत्र में कजान, रूस में आया था. जहां गोला फेंक में इंद्रजीत सिंह ने रजत पदक जीता था. इंद्रजीत ने दक्षिण कोरिया के ग्वांगझू में 2015 सत्र में स्वर्ण पदक जीता. चीनी ताइपे में 2017 सत्र में संजीवनी जाधव ने 10,000 मीटर दौड़ में रजत पदक और इसके बाद दुती चंद 2019 में नेपल्स (इटली) में 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही थी.
ये भी पढ़ें
नीरज चोपड़ा ने इस पाकिस्तानी खिलाड़ी का दिन बनाया, जानिए भारतीय एथलीट ने क्यों किया फोन
ACT 2023: भारत को 20वें नंबर के जापान ने 1-1 के ड्रॉ पर रोका, टीम इंडिया ने गंवाए 16 में से 15 पेनल्टी कॉर्नर