नीरज चोपड़ा ने बिना झंडे के खड़े पाकिस्तान के अरशद नदीम को बुलाकर साथ खिंचाई फोटो, हो रही तारीफ, Video वायरल

नीरज चोपड़ा ने बिना झंडे के खड़े पाकिस्तान के अरशद नदीम को बुलाकर साथ खिंचाई फोटो, हो रही तारीफ, Video वायरल

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने 88.17 मीटर के साथ वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल जीता. यह करिश्मा करने वाले वे पहले भारतीय बने. इस कमाल के जरिए सब जगह नीरज चोपड़ा की वाहवाही हो रही है. लेकिन गोल्ड जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ी ने एक ऐसी हरकत थी जिसके चलते भी उनकी खूब तारीफ हो रही है. नीरज चोपड़ा ने स्पर्धा खत्म होने के बाद पाकिस्तान के अरशद नदीम (Arshad Nadeem) को फोटो खिंचाने के लिए अपने पास बुलाया. उस समय अरशद के पास पाकिस्तान का झंडा नहीं था लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने इसकी परवाह किए बिना उन्हें बुलाया और फोटो खिंचाया. पाकिस्तानी एथलीट ने भी नीरज की बात मान ली. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

 

अरशद ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है. वह पाकिस्तान के लिए इस स्पर्धा में मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी हैं. जैसे ही जैवलिन थ्रो का इवेंट खत्म हुआ वैसे ही मेडल जीतने वाले तीनों एथलीट की फोटो खींची जाने लगी. नीरज चोपड़ा तिरंगा लेकर तैयार थे तो तीसरे नंबर पर रहने वाले चैक गणराज्य के याकूब वाडलेच भी अपने देश का झंडा लेकर आए और इनकी फोटो खींचने लगे. इस दौरान अरशद नदीम साइड में खड़े थे क्योंकि उनके पास पाकिस्तान का झंडा नहीं था. 

 

 

नीरज ने उन्हें देखा तो फौरन इशारा किया और फोटो के लिए बुलाया. वे उनसे झंडे को लेकर पूछते हुए दिखाई भी दिए. ऐसा लग रहा था कि अरशद बता रहे हो कि झंडा ला रहे हैं. तब तक उन्होंने नीरज और वाडलेच के साथ फोटो खिंचाई. बाद में झंडा आने पर उन्होंने इसके साथ पत्रकारों से बात की.

 

अरशद से राइवलरी पर क्या बोले नीरज

 

नीरज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरशद के साथ राइवलरी को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था, ‘मैं इसे भारत-पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता के तौर पर नहीं देखता. मैं टूर्नामेंट से पहले मोबाइल का प्रयोग नहीं करता लेकिन जब मैंने मोबाइल खेाला तो चारों तरफ भारत बनाम पाकिस्तान के चर्चे थे. देश में हम हमेशा भारत बनाम पाकिस्तान बात करते हैं जो प्रतिस्पर्धा के लिए अच्छा है लेकिन वैश्विक टूर्नामेंटों में सभी प्रतियोगियों पर फोकस करना पड़ता है.’

 

उन्होंने कहा कि फाइनल के बाद उन्होंने नदीम से बात की और वह उनके लिए खुश है. उन्होंने कहा, ‘हमने यही बात की कि दोनों देश एथलेटिक्स में आगे बढ़ रहे हैं. पहले भालाफेंक में यूरोपीयों का ही दबदबा था लेकिन अब हम उनके खिलाफ जीत रहे हैं. लोग भारत-पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता का दबाव बनाते हैं. एशियाई खेलों के दौरान यह और होगा. प्रतिद्वंद्विता तो है लेकिन मेरा मानना है कि इसे स्वस्थ बनाए रखकर खुद पर भरोसा रखो.’

 

ये भी पढ़ें

NEERAJ CHOPRA PRESS CONFERENCE: नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड जीतने के बाद क्या बोले
World Athletics Championships : पारुल चौधरी ने 2024 पेरिस ओलिंपिक में बनाई जगह तो एशियाई रिकॉर्ड तोड़ने वाली 4*400 रिले टीम नहीं जीत सकी मेडल