Asian Games: किताबों में घिरी रहने वाली लड़की ने अकाउंट्स की मदद से भारत को कैसे दिलाया मेडल?

Asian Games: किताबों में घिरी रहने वाली लड़की ने अकाउंट्स की मदद से भारत को कैसे दिलाया मेडल?

Highlights:

रमिता जिंदल ने जीते 2 मेडलसिल्‍वर और ब्रॉन्‍ज पर लगाया निशानाफाइनेंस की स्‍टूडेंट हैं रमिता

रमिता जिंदल ने एशियन गेम्‍स में कमाल कर दिया. 10 मीटर एयर राइफल में पहले तो उन्‍होंने मेहुषी घोष और आशी चौकसे के साथ टीम सिल्‍वर जीता. इसके बाद इंडिविजुअल का सिंगल जीता. रमिता ने फाइनल में 230.1 का स्‍कोर करके ब्रॉन्‍ज जीता. जबकि 17 साल की चीन की निशानेबाज युतिंग ने 252.7 के स्‍कोर के साथ गोल्‍ड और जियायु हान ने 251.3 स्‍कोर के साथ सिल्‍वर मेडल जीता. वहीं पिछले महीने वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्‍ज मेडल जीतने वाली मेहुली घोष यहां मेडल से चूक गईं. 208.3 के स्‍कोर के साथ वो चौथे स्‍थान पर रहीं.

रमिता ने मेहुली को बाहर किया. उन्‍होंने 10.8 के शॉट के साथ 230.1 का स्‍कोर करके मेहुली को बाहर किया. मेहुली ने भी एलिमिनेशन शुरू होने पर शानदार 10.7 का शॉट लगाया था, मगर रमिता की अकाउंट्स के आगे वो चूक गई. दरअसल रमिता के दिमाग में उस समय मेडल की कैलकुलेशन चल रही थी, जो वो अक्‍सर करती रहती हैं. उन्‍हें कैलकुलेशन की आदत भी है, जिस वजह से स्‍कोर में उन्‍हें काफी मदद मिलती है.

मांइड में करती रहती हैं कैलकुलेशन

 

किताबों से घिरी रहती थी रमिता

 

उनके पिता का कहना है कि रमिता अक्‍सर किताब बढ़ने में बिजी रहती थी और वो चाहते थे कि उनकी बेटी स्‍पोर्ट्स शुरू करे. इसी वजह से वो बेटी को लेकर रेंज लेकर गए और रमिता ने भी शूटिंग में अपनी काफी दिलचस्‍पी दिखाई. वो कभी भी अपना ट्रेनिंग सेशन नहीं छोड़ती थी. उसी मेहनत के दम पर रमिता एशियाड में भारत को 2 मेडल दिलाने में कामयाब रही.  

 

 

ये भी पढ़ें

Asian Games : पूजा के कहर से बांग्लादेश 51 रनों पर ढेर, सिल्वर मेडल पक्का कर फाइनल में पहुंची महिला टीम इंडिया
Asian Games : भारतीय हॉकी टीम ने उज्बेकिस्तान पर जमकर बरसाए गोल, 16-0 से रौंदकर किया धमाकेदार आगाज
Asian Games : रोइंग में भारत की 'हैट्रिक', दो सिल्वर और एक कांस्य पदक पर जमाया कब्जा