अंडर 19 वर्ल्ड कप (U19 Men World Cup ) के सुपर सिक्स स्टेज का शेड्यूल तय हो गया है. भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) की टीम एक ही ग्रुप में है. है. भारत ने ग्रुप ए और पाकिस्तान ने ग्रुप डी में जीत की हैट्रिक लगाते हुए सुपर सिक्स में एंट्री की थी. वहीं निशानेबाजी में भारत को खुशखबरी मिली है. दिव्यांश सिंह पंवार (Divyansh Singh Panwar) ने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप (ISSF World Cup) में तिरंगा लहराया दिया है.
चलिए जानते हैं 29 जनवरी 2024 की टॉप 10 ट्रेंडिंग खेल की खबरें और स्पोर्ट्स राउंडअप:
U19 Men World Cup के सुपर सिक्स का शेड्यूल तय
अंडर 19 वर्ल्ड कप के सुपर सिक्स का शेड्यूल तय हो गया है. भारत और पाकिस्तान की टीम को एक ही ग्रुप में रखा गया है. ग्रुप ए और डी को सुपर सिक्स स्टेज में एक ग्रुप में रखा गया है, जबकि ग्रुप बी और सी एक साथ दूसरे ग्रुप में हैं. ग्रुप ए की टॉपर भारत का सामना ग्रुप डी की दूसरे नंबर की टीम न्यूजीलैंड से 30 जनवरी को और ग्रुप डी की तीसरे नंबर की टीम नेपाल से दो फरवरी को होगा.
टॉप पर पहुंची Jaipur Pink Panthers
जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) और बेंगलुरु बुल्स के बीच प्रो कबड्डी का मुकाबला 28-28 से बराबरी पर खत्म हुआ. इसके साथ ही पैंथर्स टॉप पर पहुंच गई है. तमिल थलाइवाज ने यू मुंबा को 50-34 से हराया.
वेस्टइंडीज ने रचा इतिहास
वेस्ट इंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को ब्रिस्बेन टेस्ट में आठ रन से हराकर इतिहास रच दिया. तेज गेंदबाज शमार जोसेफ के सात विकेटों के दम पर उसने पिंक बॉल टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. वेस्ट इंडीज ने 1997 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीता है. साथ ही वह पहली टीम है जिसने ऑस्ट्रेलिया को पिंक बॉल टेस्ट में हराया है.
भारत को 28 रन से मिली हार
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 28 रन से पहला टेस्ट लिया है. भारत के साथ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब उसे अपने घर में पहली पारी में 100 से अधिक रनों की लीड हासिल करने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना डाली.
यानिक सिनर ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन
यानिक सिनर ने दो सेट से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में दानिल मेदवेदेव को 3-6, 3-6, 6-4, 6-4, 6-3 से हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता. सेमीफाइनल में उलटफेर कर नोवाक जोकोविच के टूर्नामेंट में लंबे समय से चले आ रहे दबदबे को खत्म करने वाले 22 साल के सिनर पहली बार किसी बड़े टूर फाइनल में खेल रहे थे. वह ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी हैं.
जडेजा की चोट पर कोच का बयान
इंग्लैंड के सामने टीम इंडिया को पहले टेस्ट मैच में जहां 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वहीं अब रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर भी बुरी खबर सामने आई है. पहले टेस्ट मैच में बैटिंग के दौरान इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स की डायरेक्ट हिट से रन आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा को हैमस्ट्रिंग समस्या से जूझते देखा गया था. जडेजा की इसी चोट पर मैच के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि वो फिजियो से बात करेंगे.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बड़े बदलाव
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टेस्ट टीम ने जैसे ही हैदराबाद के मैदान में भारत (India vs England) को 28 रन से हराया. उसके बाद से ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंकतालिका में बड़े बदलाव हो गए हैं. भारत पर जीत से जहां इंग्लैंड को तो कुछ फायदा नहीं हुआ. वहीं टीम इंडिया को तगड़ा नुकसान हुआ और वह दूसरे स्थान से खिसककर सीधे पांचवें स्थान पर आ गई है. जबकि इसके विपरीत साउथ अफ्रीका की टीम को इंग्लैंड की जीत से बंपर फायदा हुआ और वह पांचवें स्थान से आगे बढ़कर दूसरे स्थान पर आ गई है.
श्रीलंका क्रिकेट को बड़ी राहत
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने श्रीलंका क्रिकेट को बड़ी राहत देते हुए तुरंत प्रभाव से उस पर लगा सस्पेंशन हटा दिया. आईसीसी ने 28 जनवरी को यह फैसला किया. श्रीलंका के खेल मंत्री हरीन फर्नान्डो ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी. श्रीलंका क्रिकेट को नवंबर में सस्पेंड किया गया था. यह कदम वहां पर खेल में राजनीतिक दखल के चलते उठाया गया था. इसके बाद श्रीलंका से अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के अधिकार छीन लिए गए थे. इस टूर्नामेंट को साउथ अफ्रीका शिफ्ट कर दिया गया था.
दीपक चाहर वापसी को तैयार
भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर व्यक्तिगत तौर पर चुनौतीपूर्ण दौर के कारण कुछ मुकाबलों में नहीं खेल पाये, लेकिन अब वह वापसी को तैयार हैं और उनकी निगाहें इस साल के अंत में होने वाले टी20 विश्व कप पर लगी हुई हैं. पिता के ‘ब्रेन स्ट्रोक’ के कारण वह दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे और फिर इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में भी नहीं खेल पाये.
ये भी पढ़ें :-
21 साल के भारतीय खिलाड़ी ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, World Cup में जीत के साथ लहराया तिरंगा