21 साल के भारतीय खिलाड़ी ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, World Cup में जीत के साथ लहराया तिरंगा
Advertisement
Advertisement
Divyansh Singh Panwar ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड
10 मीटर एयर राइफल में बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
ISSF World Cup: युवा भारतीय निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार (Divyansh Singh Panwar) ने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप (ISSF World Cup) में तिरंगा लहराया दिया है. उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया है. 10 मीटर एयर राइफल में पहले वर्ल्ड रिकॉर्ड चीन के शेंग लिहाओ के नाम था, जिन्होंने एशियन गेम्स में 253.3 का स्कोर किया था, मगर अब इस रिकॉर्ड को भारतीय निशानेबाज ने तोड़ दिया है.
पंवार ने काहिरा में 253.7 के फाइनल स्कोर के साथ शेंग लिहाओ के वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. पंवार ने पांच साल बाद वर्ल्ड कप में व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीता था. इससे पहले उन्होंने 2019 में कमाल किया था. क्वालिफिकेशन में भी युवा भारतीय निशानेबाज पंवार 632.4 के स्कोर के साथ टॉप पर रहते हुए फाइनल में पहुंचे थे. उन्होंने 24 शॉट में एक बार भी 10 से कम स्कोर नहीं किया. चौथा और छठा शॉट तो उनका 10.9 रहा. फाइनल में पंवार पूरी तरह से हावी रहे.
फॉर्म में होने के बावजूद नहीं मिल रहा था रिजल्ट
इटली के दानी सोलाजो ने सिल्वर मेडल जीता, जो पंवार से 1.9 पॉइंट्स पीछे रहे. इतिहास रचने के बाद पंवार ने कहा कि वो लंबे इंतजार के बाद गोल्ड जीतकर खुश हैं. वो अच्छे फॉर्म में हैं, मगर उन्हें रिजल्ट नहीं मिल रहा था. वर्ल्ड कप में जीते इस गोल्ड से उनका मनोबल बढ़ेगा. पंवार ने कहा कि उन्हें अपनी तकनीक पर भरोसा है और उनका टारगेट स्कोर और शूटिंग पर फोकस करना था.
ये भी पढ़ें :-
Advertisement