Asian games: अनंतजीत के जन्‍म से पहले जो बन गया था वर्ल्‍ड चैंपियन, भारतीय निशानेबाज ने 60 साल के उस खिलाड़ी को दिखाई 'ताकत'

Asian games: अनंतजीत के जन्‍म से पहले जो बन गया था वर्ल्‍ड चैंपियन, भारतीय निशानेबाज ने 60 साल के उस खिलाड़ी को दिखाई 'ताकत'

Story Highlights:

अनंतजीत सिंह ने मैंस शॉटगन स्‍कीट इवेंट में सिल्‍वर मेडल जीता

मल्टीस्‍पोर्ट्स इवेंट में पहला मेंडल

60 साल के अनुभवी प्‍लेयर से हारे

भारतीय निशानेबाज अनंतजीत सिंह नरूका गोल्‍ड से चूक गए. वो मामूली अंतर से खिताब से चूके.  एशियन गेम्‍स में मैंस स्‍कीट में 60 में से 58 के स्‍कोर के साथ अनंत ने सिल्‍वर मेडल जीता. जबकि कुवैत के अब्दुल्‍ला अल रशीदी ने गोल्‍ड पर कब्‍जा किया. भारतीय निशानेबाज ने रशीदी को कड़ी टक्‍कर दी. दोनों के बीच गोल्‍ड का मुकाबला काफी हाईवोल्‍टेज हुआ, मगर 25 साल के अनंत चूक गए. इससे बावजूद उनकी रशीदी के गोल्‍ड से ज्‍यादा अनंत के सिल्‍वर की बात हो रही है. दरअसल इसके पीछे वजह अनंत का प्रदर्शन है.

अनंत ने उस खिलाड़ी को जबरदस्‍त टक्‍कर दी, जो 3 बार का वर्ल्‍ड चैंपियन है. 3 में से 2 वर्ल्‍ड चैंपियन खिताब तो रशीदी ने उस समय जीते थे, जब अनंत का जन्‍म तक नहीं हुआ था. रशीदी 60 साल के हैं. यानी हर लिहाज से अनंत के मुकाबले काफी अनुभवी है. कुवैत के रशीदी 7 बाद ओलिंपिक में हिस्‍सा ले चुके हैं.

अनंत का कमाल

 

ये भी पढ़ें:

Asian Games 2023: ईशा सिंह ने शूटिंग में जीता सिल्वर मेडल, महिला 25 मीटर पिस्टल इवेंट से मनु भाकर बाहर

Asian Games 2023: भारत की स्कीट टीम ने ब्रॉन्ज पर किया कब्जा तो सेलिंग में विष्णु ने दिलाया तीसरा मेडल