Asian Games : शतरंज में भारत का डबल धमाल, भारत की पुरुष और महिला टीम ने जीते सिल्वर मेडल

Asian Games : शतरंज में भारत का डबल धमाल, भारत की पुरुष और महिला टीम ने जीते सिल्वर मेडल
भारतीय महिला चेस टीम

Story Highlights:

एशियन गेम्स 2023 में भारत के नाम हुए कुल 107 मेडलभारत की मेंस और वीमेंस चेस टीम ने जीता सिल्वर

चीन में होने वाले एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में भारत ने जहां अबकी बार सौ के पार सपने को साकार किया. वहीं सात अक्टूबर को भी मेडल्स जीतने का सिलसिला जारी रहा. क्रिकेट के मैदान में जहां ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया ने सात अक्टूबर को सुबह गोल्ड जीता. वहीं कबड्डी और तीरंदाजी में भी भारत ने गोल्ड हासिल किया. इस कड़ी में शतरंज के खिलाड़ी भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने देश को चांदी दिलाई. भारतीय महिलाओं और पुरुषों की टीम ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. जिसके साथ ही भारत के नाम कुल 107 मेडल हो गए.

चीन से पीछे रह गई महिला टीम 


भारतीय महिलाओं कोनेरू हम्पी, हरिका द्रोणावल्ली, आर. वैशाली, वंतिका अग्रवाल और सविता श्री की टीम चीन से पीछे रह गई. जिससे भारतीय महिला टीम को सिल्वर से संतोष करना पड़ा. जबकि चीन ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. भारतीय महिला टीम ने रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया को 4.0-0.0 से हराया और दूसरे स्थान पर रही. जबकि चीन ने 4.0-0.0 से यूएई को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इस स्पर्धा में कजाख्स्तान ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया.

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

ये भी पढ़ें :- 

World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शुभमन गिल खेलेंगे या नहीं? रोहित शर्मा ने दी बड़ी अपडेट

Salaam Cricket: कौन है टीम इंडिया का सुपरमैन? सुनील गावस्कर ने खोला राज, इस ऑस्ट्रेलियाई को लेकर दे दी चेतावनी