वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है और शनिवार दिन के अंत में 4 मुकाबले भी खेले जा चुके होंगे. भारत को अपना पहला मुकाबला यानी की टूर्नामेंट का 5वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेन्नई में होना है. टीम इंडिया को दोनों वार्म मुकाबले मिस करने पड़े थे और ऐसा बारिश के चलते हुआ था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले से शुभमन गिल बाहर हो चुके हैं. वो अभी भी डेंगू से रिकवर कर रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है.
लेकिन इन सबके बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल पर बड़ा बयान दिया है. सलाम क्रिकेट में बात करते हुए सुनील गावस्कर ने गिल को टीम इंडिया का सुपरमैन बताया. गावस्कर ने कहा कि, हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गिल का शतक देख चुके हैं. वो जिस तरह से क्रीज से बाहर निकलकर छक्के लगा रहे थे वो कमाल था और ये बल्लेबाज इस वर्ल्ड कप में कुछ वैसा ही प्रदर्शन कर सकता है.
WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
गावस्कर ने कहा कि, गिल को 100 की भूख है. वो पूरे 50 ओवर खेलना चाहते हैं. अगर वो पूरे 50 ओवर खेलते हैं तो वो 200 रन भी मार सकते हैं और हम ऐसा न्यूजीलैंड के खिलाफ देख चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया की सीरीज से टीम इंडिया के हर क्रिकेटर को फायदा पहुंचा है.
रोहित पर सचिन और धोनी वाली जिम्मेदारी
गावस्कर ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कहा कि, उनकी फॉर्म वापसी हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले उनकी फॉर्म वापसी को लेकर चिंता थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया और ये साबित कर दिया कि वनडे वर्ल्ड कप में वो शानदार खेल दिखाने वाले हैं. गावस्कर ने आगे कहा कि, रोहित की बल्लेबाजी में उनके फुटवर्क में काफी सुधार हुआ है. लेफ्ट आर्म पेसर्स का सामना रोहित को कैसे करना चाहिए इसपर गावस्कर ने कहा कि, उन्हें थोड़ा और पांव खोलकर खेलना होगा. वहीं अगर कप्तान हमारा 100 करता है तो टीम इंडिया बड़ा स्कोर बना सकती है और हम ऐसा पहले भी देख चुके हैं.
इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से बचकर रहना
गावस्कर ने माना कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास गहराई है. वॉर्नर को लेकर उन्होंने कहा कि, वो रिटायर होने वाले हैं और वो अपने करियर के आखिरी महीनों में अपने खेल को एंजॉय कर रहे हैं. वहीं मैक्सवेल को उन्होंने सबसे खतरनाक बताया. गावस्कर ने कहा कि, पाकिस्तानी टीम जब पहले खेला करती थी तब वो किस रूप में मैदान पर आ जाए हम उसका अंदाजा नहीं लगा पाते थे और मैक्सवेल भी कुछ ऐसे ही हैं. वो कभी भी अपना गेम बदल देते हैं. चाहे गेंद से हो या बल्ले से. ऐसे में हर टीम को इस खिलाड़ी से बचकर रहना होगा.
ये भी पढ़ें
Asian games: कबड्डी का मैदान बना अखाड़ा, पॉइंट को लेकर भारत-ईरान, रेफरी कोच, खिलाड़ी सब टकराए