भारत और ईरान के बीच एशियन गेम्स में गोल्ड मैच में जमकर बवाल मच गया. पॉइंट को लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ी, कोच और यहां तक कि रेफरी भी भिड़ गए. जिस वजह से मैच को सस्पेंड कर दिया गया. जब बवाल शुरू हुआ, उस समय दोनों टीम 28-28 से बराबर पर थी. मुकाबले में एक मिनट 5 सेकंड का ही समय था. इसके बाद भारत की डू एंड डाई रेड थी. पवन रेड डालने गए, मगर उन्हें बाहर कर दिया गया. उन्होंने किसी ईरानी डिफेंडर को टच नहीं किया था. ऐसे में ईरान को डिफेंस का एक अंक मिला और यही पर सब कंफ्यूजन हुआ.
ये क्लीयर नहीं हुआ कि पवन को सफलतापूर्वक टेकल किया गया या नहीं, मगर इसके बाद भारतीय टीम ने इसका विरोध किया. प्लेयर्स और ऑफिशियल ऑन कोर्ट अंपायर और टीवी ऑफिशियल से बहस करते हुए नजर आए. काफी रिव्यू और रेफरल के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया, मगर भारतीय टीम इससे खुश नहीं थी. अंपायर्स ने फिर से रिप्ले देखा और फिर भारत को 3 अंक दिए गए. दरअसल ये पॉइंट्स इस आधार पर दिए गए कि पवन के साथ कितने ईरानी खिलाड़ी लाइन से बाहर गए थे.
WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
बार-बार बदला गया फैसला
भारत के पक्ष में फैसला आने के बाद ईरानी टीम ने इसका विरोध किया. ईरान के विरोध के बाद फैसला फिर से बदला गया, जिसके बाद भारतीय कोच भास्करन ने रेफरी को जमकर सुनाया. उन्होंने ऑफिशियल्स को कहा कि उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए. बवाल बढ़ने के बाद मैच को कुछ देर के लिए सस्पेंड कर दिया गया.
भारत के पक्ष में फैसला
करीब 45 मिनट खेल रुका गया. इसके बाद नए और पुराने नियम के आधार पर फैसला लेकर मुकाबले को फिर शुरू किया गया. पुराने नियम के अनुसार भारतीय 4 अंक की हकदार थी, जबकि नए नियम के अनुसार दोनों टीमों को एक- एक अंक मिलना चाहिए, क्योंकि एक ईरानी डिफेंडर लाइन से बाहर चला गया था. इसके बाद भारत का स्कोर 31-29 हो गया और फिर 2 पॉइंट्स और लेकर भारत ने मुकाबला जीत लिया.
ये भी पढ़ें
Asian Games 2023: ज्योति सुरेखा ने लगाई गोल्ड मेडल्स की हैट्रिक, अब महिला कंपाउंड आर्चरी में भारत को दिलाया सोना
72 साल बाद Asian Games में भारत ने रचा इतिहास, 100 मेडल्स जीतने का मिशन पूरा, कबड्डी में महिला टीम ने दिलाया गोल्ड
Asian Games 2023: आर्चरी में भारत का धमाका, पुरुष कंपाउंड फाइनल में ओजस को गोल्ड तो अभिषेक के हाथ लगा सिल्वर