19वें एशियाई खेलों में भारत ने नया इतिहास बना दिया है. भारत ने 100 मेडल्स जीत लिए हैं. 72 साल बाद भारत ने ये कमाल किया है. महिला कबड्डी में जैसे ही टीम ने चीनी ताइपे को मात दी भारत ने मेडलों की सेंचुरी लगा गदी. भारत को महिला कबड्डी में गोल्ड मेडल सिर्फ एक पाइंट के अंतर से हासिल हुआ और इसे देख चीनी ताइपे की टीम यकीन नहीं कर पाई. भारतीय खिलाड़ियों को आंखों में आंसू थे. चीनी ताइपे को यकीन था कि वो भारत को हरा देंगे क्योंकि पूल स्टेज में इसी टीम ने ड्रॉ खेला था. भारत ने चीनी ताइपे को 26-25 से मात दी.
फाइनल में एक समय ऐसा भी आया जब घड़ी अपनी रफ्तार से दौड़ रही थी. मैच में सिर्फ 24 सेकेंड्स का वक्त बाकी था. इसी बीच चीनी ताइपे के रेडर को रक दिया गया और वापस बुला लिया गया. ऐसे में सिर्फ एक पाइंट का ही फासला हो पाया. अगर ऐसा नहीं होता तो पाइंट का अंतर और ज्यादा होता. जकार्ता 2018 का बदला अब टीम इंडिया ने ले लिया है.
WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
पूजा की सुपर रेड की बदौलत भारतीय टीम हाफ टाइम तक 14-9 से आगे थी. मैच दोबारा शुरू होने के बाद चीनी ताइपे को लगातार पांच अंक मिलने से पहले इसका फायदा सात अंकों तक बढ़ गया. 2018 के कांस्य पदक विजेता चीनी ताइपे ने भारत को मैच में पहला ऑलआउट दिया और एक समय 14-19 से पिछड़ने के बाद 21-19 से आगे हो गए.
समय समाप्त होने और स्कोर 24-24 होने के साथ, पूजा को एक सफल रिव्यू के बाद एक जरूरी टच पॉइंट मिला. नीली जर्सी वाली टीम इंडिया ने अंतिम दो रेड में धैर्य बनाए रखा और जीत हासिल कर ली. 2010 और 2014 के चैंपियन भारत ने 2018 के फाइनल में ईरान के खिलाफ करारी हार के बाद स्वर्ण पदक दोबारा हासिल किया. मौजूदा एशियाई खेलों में भारत के पास 25 स्वर्ण, 35 रजत और 40 कांस्य पदक हैं.
ये भी पढ़ें
WC 2023, Funny Moment : एक रन के लिए 3 बार भागा पाकिस्तानी खिलाड़ी, फिर भी हुआ रनआउट तो लगे ठहाके, देखें Video
23 छक्के, 4 चौके, 40 गेंद में कूटे 163 रन, वर्ल्ड कप के बीच साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने मचाया बवाल, देखिए Video