23 सितंबर से शुरू होने वाले एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में भारतीय एथलीटों ने अभी तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है. जिसमें भारत 21 गोल्ड, 32 सिल्वर और 33 कांस्य पदक सहित कुल 86 मेडल अपने नाम कर चुका है. इसके बाद अब 6 अक्टूबर को भारतीय हॉकी टीम जहां फाइनल में जापान का सामना करेगी. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच कबड्डी का सेमीफाइनल मैच होगा. जबकि भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट का सेमीफाइनल मुकाबला भी खेला जाना है. ऐसे में जानते हैं कि भारत अब 6 अक्टूबर को और कितने मेडल अपने नाम कर सकता है.
भारत के मेडल इवेंट :-
सुबह 6:30 बजे : ब्रिज - पुरुष टीम का फाइनल सेशन 4, 5 और 6
सुबह 6:30 बजे : महिलाओं के 52 किग्रा राउंड-16 मुकाबले में जू-जित्सु रोहिणी कलाम बनाम अस्मा अलहोसानी (यूएई), इसके बाद मेडल राउंड
महिलाओं के 52 किग्रा राउंड-16 मुकाबले में अनुपमा स्वैन बनाम जी मियाओ (चीन), इसके बाद मेडल राउंड
महिलाओं के 57 किग्रा राउंड-32 बाउट में अंगीथा शायजू बनाम गयून ग्युम (दक्षिण कोरिया), इसके बाद मेडल राउंड
महिलाओं के 57 किग्रा राउंड-16 बाउट में निकिता चौधरी बनाम उडवल त्सोग्खु (मंगोलिया), यदि वे अर्हता प्राप्त करती हैं तो दिन के अंत में पदक राउंड
सुबह 6:35 बजे : तीरंदाजी - रिकर्व महिला टीम क्वार्टर फाइनल में अंकिता भकत, भजन कौर और सिमरनजीत कौर बनाम जापान, इसके बाद मेडल राउंड
सुबह 7:30 बजे : कुश्ती - महिलाओं के 57 किग्रा फ़्रीस्टाइल राउंड ऑफ़-16 बाउट में अमन बनाम किम सुंगवोन (दक्षिण कोरिया)
महिलाओं के 62 किग्रा फ़्रीस्टाइल राउंड ऑफ़-16 बाउट में सोनम बनाम सुशीला चंद (नेपाल)
पुरुषों के 65 किग्रा फ़्रीस्टाइल राउंड ऑफ़-16 बाउट में बजरंग बनाम रोनिल टुबोग (फिलीपींस)
महिलाओं की फ़्रीस्टाइल 76 किग्रा क्वार्टर फ़ाइनल में किरण बनाम TBD
महिलाओं की फ़्रीस्टाइल 68 किग्रा क्वार्टर फ़ाइनल में राधिका बनाम TBD
11:50 बजे : तीरंदाजी - रिकर्व पुरुष क्वार्टर फाइनल में अतनु दास, धीरज बोम्मदेवरा और तुषार शेल्के बनाम मंगोलिया, इसके बाद मेडल राउंड
शाम 4 बजे: हॉकी - भारत बनाम जापान, पुरुष फाइनल
WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
अन्य इवेंट का शेड्यूल :-
सुबह 6:30 बजे: बैडमिंटन - पुरुष एकल सेमीफाइनल में एचएस प्रणॉय बनाम एलआई शिफेंग
सुबह 6:30 बजे: सेपकटकरा - पुरुषों के रेगु ग्रुप मैच में भारत बनाम म्यांमार
सुबह 6:30 बजे: क्रिकेट - पुरुष सेमीफाइनल में भारत बनाम बांग्लादेश
सुबह 6:30 बजे: स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग - पुरुषों के बोल्डर में अमन वर्मा और भरत परेरा
सुबह 7 बजे: कबड्डी - महिला सेमीफाइनल में भारत बनाम नेपाल
सुबह 7:30 बजे से: सॉफ्ट टेनिस - पुरुष और महिला एकल प्रारंभिक दौर में आध्या तिवारी, जय मीना, अनिकेत पटेल और रागा श्री
दोपहर 12:30 बजे: शतरंज - पुरुष और महिला टीम राउंड 8
दोपहर 12:30 बजे: कबड्डी - पुरुष सेमीफाइनल भारत बनाम पाकिस्तान
ये भी पढ़ें :-