Asian Games 2023: ज्‍योति, अदिति और परणीत का गोल्‍ड पर निशाना, आर्चरी में लहराया तिरंगा

Asian Games 2023:  ज्‍योति, अदिति और परणीत का गोल्‍ड पर निशाना, आर्चरी में लहराया तिरंगा
भारत ने जीता गोल्‍ड

Story Highlights:

आर्चरी में भारत को गोल्‍ड

ज्‍योति सुरेखा, अदिति और परणीत ने मिलकर भारत को एशियन गेम्‍स के 12वें दिन एक और गोल्‍ड मेडल दिला दिया है. इसी के साथ इस एशियाड में भारत के गोल्‍ड की संख्‍या 19 हो गई है. भारत की कंपाउंड विमंस टीम में कमाल का दिया. भारत ने फाइनल में रोमांचक मुकाबले में चीनी ताइपे को 230-229 से हराया.  वर्ल्‍ड चैंपियन के बाद अब एशियन चैंपियन का खिताब भी जीत लिया. 

दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्‍कर हुई. तीसरे राउंड के बाद स्‍कोर  171-171 से बराबर हो गया था. ताइपे ने इसके बाद परफेक्‍ट 10 पर निशाना लगाया और इससे भारत पर दबाव आ गया, मगर दबाव में भारतीय प्‍लेयर्स टारगेट से नहीं भटके और तीनों ने 10 पर निशाना लगाया. 

आखिरी सीरीज का रोमांच

 

ज्‍योति का दूसरा गोल्‍ड

 

ज्योति सुरेखा का इस एशियाड का ये दूसरा गोल्‍ड है. इससे पहले उन्‍होंने ओजस देवताले के साथ मिक्‍स्‍ड डब्‍ल्‍स का गोल्‍ड जीता था. मिक्‍स्‍ड डबल्‍स ने उन्‍होंने कोरिया को हराया था. विमंस टीम ने सेमीफाइनल में इंडोनेशिया को 233-219 के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में एंट्री की थी. भारत की इस तिकड़ी ने अगस्‍त में वर्ल्‍ड चैंपियनशिप का खिताब जीता था. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

 

Asian Games : 4x400 मीटर रिले दौड़ में भारतीय पुरुष एथलीटों ने जीता गोल्ड तो महिलाओं ने सिल्वर पर जमाया कब्ज़ा

Asian Games : पहले सोना अब इंडियन आर्मी के जवान ने भारत को दिलाई चांदी, 5000 मीटर दौड़ में जीता सिल्वर मेडल

Asian Games : नीरज चोपड़ा के थ्रो का चीन ने बनाया मजाक, ट्रैक पर छिड़ी बहस फिर हुआ ये गलत फैसला! Video से समझें मामला