Asian games: पाकिस्‍तान में तिरंगा लहराने वाले भारतीय प्‍लेयर्स का अब चीन में कमाल, 65 साल के खिलाड़ी के साथ मिलकर जीता सिल्‍वर

Asian games: पाकिस्‍तान में तिरंगा लहराने वाले भारतीय प्‍लेयर्स का अब चीन में कमाल,  65 साल के खिलाड़ी के साथ मिलकर जीता सिल्‍वर
मैंस ब्रिज ने जीता सिल्‍वर

Story Highlights:

भारतीय ब्रिज का सिल्‍वर पर कब्‍जा

करीब 6 महीने पहले पाकिस्‍तान में तिरंगा लहराने वाले भारतीय ब्रिज प्लेयर्स ने अब एशियन गेम्‍स में कमाल कर दिया. भारतीय मैंस ब्रिज टीम ने सिल्‍वर मेडल अपने नाम किया. भारत ने हॉन्‍गकॉन्‍ग के खिलाफ फाइनल में 152 पॉइंट बनाए और उन्‍हें सिल्‍वर मेडल से संतोष करना पड़ा. सिल्‍वर जीतने वाली भारतीय टीम में 65 साल के बाद जग्‍गी शिवदासानी, संदीप ठकराल, राजेश्‍वर तिवारी, सुमित मुखर्जी, राजू तोलानी और अजय खरे शामिल थे.

सिल्‍वर जीतने वाली भारतीय टीम के ज्‍यादातर प्‍लेयर्स ने इस साल मई में पाकिस्‍तान में भी तिरंगा लहराया था. लाहौर में हुए ब्रिज फेडरेशन ऑफ एशिया एंड मिडिल ईस्‍ट चैंपियनशिप में भारत ने ओपन टीम, मिस्‍क्‍ड टीम, विमंस टीम और सीनियर टीम का गोल्‍ड जीता था. पाकिस्‍तान में भारत की ताकत दिखाने के बाद अब इन प्‍लेयर्स ने चीन में भी अपना दम दिखाया.  मैंस टीम ने लीग स्‍टेज में 266 बोर्ड के बाद 278.93 के साथ दूसरे स्‍थान पर रही.

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

2018 में भी जीता था मेडल

 

सुमित, जग्‍गी और राजेश्‍वर उस टीम का भी हिस्‍सा थे, जिसने पिछले एशियन गेम्‍स में ब्रिज के डेब्‍यू में ब्रॉन्‍ज जीता था. 2018 एशियाड में भारतीय ब्रिज टीम ने 3 मेडल जीते थे. एशियन गेम्‍स के 19वें एडिशन में भारत की मिक्‍स्‍ड और विमंस टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई. दोनों टीम लीग स्‍टेज से ही बाहर हो गई थी. 

 

ये भी पढ़ें

Asian Games : अबकी बार सौ के पार...वाले लक्ष्य को इंडियन एथलीट ने किया हासिल, एशियन गेम्स में भारत ने जड़ी 'मेडल्स' की ऐतिहासिक सेंचुरी
बिना ट्रायल Asian games गए बजरंग पूनिया खाली हाथ लौटे, गोल्‍ड तो दूर ब्रॉन्‍ज मेडल भी नहीं मिला
Asian Games: भारतीय टीम ने रिकर्व में पहली बार जीता सिल्‍वर मेडल, 13 साल का इंतजार भी हुआ खत्‍म