भारतीय विमंस हॉकी टीम ने एशियन गेम्स में अपनी आखिरी जंग जीत ली. सेमीफाइनल में चीन के हाथों 0-4 से बुरी तरह से हारने के बावजूद भारत पोडियम फिनिश करने में सफल रहा. भारतीय टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन जापान को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता. दरअसल सेमीफाइनल में हार के बाद भारत की पेरिस ओलिंपिक क्वालिफाई करने की उम्मीद खत्म हो गई थी, मगर भारत के पास पोडियम फिनिश का आखिरी मौका था. पोडियम फिनिश के लिए भारतीय टीम को जापान से जंग लड़नी थी.
WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
एशियन गेम्स में भारतीय विमंस टीम की ये आखिरी जंग थी और टीम ने उसे आखिरी जंग की ही तरह लिया. पहले मिनट से भी टीम अटैकिंग मूड में नजर आने लगी थी और उसने आखिर तक इसे बरबरार रखकर 2-1 से आखिरी जंग जीत ली. टोक्यो ओलिंपिक में चौथे स्थान पर रही भारतीय टीम के लिए दीपिका ने 5वें और सुशीला चानू ने 50वें मिनट में गोल दागा, जबकि जापान के लिए यूरी नागाई ने एकमात्र गोल किया.
भारत से दो बार हारा जापान
इसी के साथ विमंस टीम पोडियम फिनिश करने में सफल रही. हालांकि टीम से इस बार गोल्ड की उम्मीद की जा रही थी. माना जा रहा था कि भारत अपने सिल्वर को गोल्ड में बदल सकता है. पिछले एशियाड में भारत ने सिल्वर जीता था, मगर इस बार टीम सेमीफाइनल से आगे ही नहीं बढ़ पाई. विमंस हॉकी में तो भारत को ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा, मगर मैंस हॉकी में भारत गोल्ड जीतने में सफल रहा. मैंस हॉकी में भी भारत ने डिफेंडिंग चैंपियन जापान को ही 5-1 से हराया था. गोल्ड जीतने के साथ ही भारतीय मैंस टीम ने पेरिस ओलिंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है.
ये भी पढ़ें
Asian Games 2023: ज्योति सुरेखा ने लगाई गोल्ड मेडल्स की हैट्रिक, अब महिला कंपाउंड आर्चरी में भारत को दिलाया सोना
72 साल बाद Asian Games में भारत ने रचा इतिहास, 100 मेडल्स जीतने का मिशन पूरा, कबड्डी में महिला टीम ने दिलाया गोल्ड
Asian Games 2023: आर्चरी में भारत का धमाका, पुरुष कंपाउंड फाइनल में ओजस को गोल्ड तो अभिषेक के हाथ लगा सिल्वर