भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईंराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने एशियन गेम्स में इतिहास रच दिया. सात्विक और चिराग की जोड़ी ने मिलकर भारत को बैडमिंटन में ऐतिहासिक मेडल दिला दिया. भारतीय जोड़ी ने मैंस डबल्स के फाइनल में साउथ कोरिया के चोई सोई ग्यू और किम वोन को हराकर खिताब जीता. भारत ने बैडमिंटन में पहली बार एशियाड में गोल्ड जीता. इससे पहले भारत कभी गोल्ड नहीं जीत पाया.
WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
पूरे मुकाबले में सात्विक और चिराग की जोड़ी हावी रही. इस जीत के बाद भारतीय जोड़ी का एक इमोशनल वीडियो काफी वायरल हो रहा है. दरअसल भारत के खाते में जैसे ही गोल्ड मैच पॉइंट आया. चिराग कोर्ट पर ही लेट गए. इसके बाद कोच पुलेला गोपीचंद और मैथियास बो के गले लगे. वहीं दूसरी तरफ सात्विक गुरु मैथियास बो के पैरों में लेट गए और उन्हें साष्टांग प्रणाम किया.
नंबर वन भी बने सात्विक और चिराग
इसके बाद भारतीय प्लेयर्स ने कोर्ट पर डांस करके ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया. दोनों डबल्स में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी भी बन गए हैं. हालांकि इसका ऑफिशियल ऐलान 10 अक्टूबर को होगा. वो नंबर वन बनने वाली पहली भारतीय जोड़ी होगी. सात्विक और चिराग से पहले 1982 में लेरॉय और प्रदीप ने मैंस डबल्स में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था. फाइनल मुकाबले की बात करें तो भारत ने 29 मिनट में पहला गेम अपने नाम कर लिया था. गोल्ड मेडल को अपने नाम करने में भारतीय जोड़ी ने मुश्किल से 57 मिनट लिए. भारतीय जोड़ी ने इससे पहले सेमीफाइनल में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन एरॉन और सोह वुई को हराया था.
ये भी पढ़ें
Asian Games 2023: ज्योति सुरेखा ने लगाई गोल्ड मेडल्स की हैट्रिक, अब महिला कंपाउंड आर्चरी में भारत को दिलाया सोना
72 साल बाद Asian Games में भारत ने रचा इतिहास, 100 मेडल्स जीतने का मिशन पूरा, कबड्डी में महिला टीम ने दिलाया गोल्ड
Asian Games 2023: आर्चरी में भारत का धमाका, पुरुष कंपाउंड फाइनल में ओजस को गोल्ड तो अभिषेक के हाथ लगा सिल्वर