Asian games: सड़क हादसे ने व्‍हीलचेयर को बना दिया सहारा, फिर उसी दम पर जीती दुनिया, अवनी लेखरा का अब एक और कमाल

Asian games: सड़क हादसे ने व्‍हीलचेयर को बना दिया सहारा, फिर उसी दम पर जीती दुनिया, अवनी लेखरा का अब एक और कमाल
अवनी लेखरा ने गोल्‍ड मेडल जीता

Highlights:

अवनी लेखरा ने जीता गोल्‍ड

कुल 249.6 का स्‍कोर किया

भारत की स्‍टार पैरा शूटर अवनी लेखरा (Avani Lekhara) का कमाल जारी है. अब उन्‍होंने चीन में तिरंगा लहरा दिया. एशियन पैरा गेम्‍स (Asian Para Games) में रिकॉर्ड के साथ अवनी ने विमंस  R2 10 मीटर एयर राइफल स्‍टैडिंग SH1 कैटेगरी में गोल्‍ड मेडल जीत लिया है. अवनी का गोल्‍ड इस पैरा एशियन गेम्‍स में शूटिंग में भारत का दूसरा मेडल है.  भारत की स्‍टार निशानेबाज ने कुल 249.6 का स्‍कोर किया. इसी के साथ उन्‍होंने एशियन पैरा गेम्‍स का नया रिकॉर्ड भी बना दिया. नवंबर 2001 में जयपुर में जन्‍मीं अवनी की जिंदगी साल 2012 में बदल गई थी. 

 

एक रोड़ एक्‍सीडेंट के कारण वो हमेशा के लिए व्‍हीलचेयर पर आ गई. व्‍हीलचेयर उनका सहारा बन गया था. उस समय वो महज 11 साल की थी. जिंदगी में इतना बड़ा तूफान आने से अवनी और उनका पूरा परिवार हिल गया था, मगर फिर अवनी ने उसे ही अपनी ताकत बना ली. उनके पिता ने अपनी बेटी को हार मानने नहीं दिया. उनके पिता ने उनका जोश बढ़ाया और उन्‍हें स्‍पोर्ट्स चुनने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद अवनी ने आर्चरी की ट्रेनिंग शुरू की. 

 

 

 

WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

टोक्‍यो में जीती थी दुनिया


2015 में उनका शूटिंग करियर शुरू हुआ. वो ओलिंपिक चैंपियन अभिनव बिंद्रा से काफी प्रभावित हो गई थी. जूनियर वर्ल्‍ड रिकॉर्ड के साथ उनका शूटिंग करियर शुरू हुआ, मगर टोक्‍यो पैरालिंपिक में उन्‍होंने जो किया,  उससे वो स्‍टार बन गईं. उन्‍होंने टोक्‍यो में गोल्‍ड और ब्रॉन्‍ज मेडल अपने नाम किए और इसी के साथ वो पैरालिंपिक के इतिहास में दो मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला पैरालिंपियन बन गई थीं. 

 

ये भी पढ़ें- 

Asian Games: गूगल से लगाया पता, अब चीन में लहरा दिया तिरंगा, हाई जंप में भारत को दिलाया गोल्‍ड

PAK vs AFG: मोहम्मद नबी ने बाबर आजम को हद पार न करने की दी चेतावनी, सामने आया वीडियो
World Cup: बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम में फूट, खिलाड़ियों में झगड़ा? पीसीबी को देनी पड़ी सफाई, दिया यह जवाब