Asian Games : इंडियन आर्मी के जवान ने भारत को दिलाया 'सोना', 3000 मीटर स्टीपल चेज में अविनाश साबले ने रचा इतिहास

Asian Games : इंडियन आर्मी के जवान ने भारत को दिलाया 'सोना', 3000 मीटर स्टीपल चेज में अविनाश साबले ने रचा इतिहास
अविनाश साबले

Highlights:

एशियन गेम्स में अविनाश साबले ने गोल्ड मेडल जीत रचा इतिहासअविनाश साबले ने स्टीपल चेज में भारत को दिलाया पहला गोल्ड

भारत के लिए सरहद पर देश की रक्षा करने वाले इंडियन आर्मी के जवान अविनाश साबले ने एशियन गेम्स 2023 में इतिहास रच डाला. अविनाश ने 3000 मी. स्टीपल चेज में फर्राटा भरते हुए दौड़ लगाई. जिससे 8 मिनट 19.50 सेकंड्स के समय के साथ ना सिर्फ उन्होंने ऐथासिल गोल्ड मेडल भारत को दिलाया. जबकि एशियन गेम्स में रिकॉर्ड भी बना डाला, अब एशिया में सबसे तेज 3000 मी. स्टीपल चेज की दौड़ को पूरा करने वाले इकलौते एथलीट अविनाश बन गए हैं. साबले ने 2018 जकार्ता एशियन गेम्स में ईरान के होसैन कीहानी के नाम पर बनाए गए 8:22.79 के पिछले एशियाई रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

 

3000 मीटर स्टीपल चेज स्पर्धा में साबले ने शुरू से ही तेज रफ़्तार पकड़ी और पहले 50 मीटर में ही बाकी एथलीट को पीछे छोड़ दिया. इसी रफ़्तार को उन्होंने अंत तक जारी रखा और भारत को एशियन गेम्स 2023 में 12वां जबकि स्टीपल चेज स्पर्धा में अब तक का पहला गोल्ड मेडल दिला डाला. साबले अब एशियन गेम्स में 5000 मीटर की रेस में भी हिस्सा लेंगे. 

 

 

6 किलोमीटर दौड़कर स्कूल जाते थे अविनाश 


अविनाश के करियर की बात करें तो 12वीं कक्षा पास करने के बाद वह इंडियन आर्मी में भर्ती हो गए थे. आर्मी के लिए अविनाश ने सियाचिन के बर्फीले ग्लेसियर से लेकर राजस्थान के रेतीले इलाकों तक देश के लिए अपनी सेवा दी. आर्मी के दौरान ही साल 2015 में उन्होंने एथलीट बनने का मन बनाया और 13 सितंबर 1994 को महाराष्ट्र के मांडवा गांव का रहने वाला ये जवान अब देश की आन-बान शान बन गया है. किसान परिवार से आने वाले साबले को बचपन में स्कूल जाने के लिए 6 किलोमीटर जाना होता था तो वह दौड़ कर जाते रहे और वहीं से उनके अंदर रेस के प्रति जज्बा हमेशा से बना रहा. साल 2017 में सेना के एक कोच अमरीश कुमार ने अविनाश से स्टीपल चेज में दौड़ने को कहा और जिसके बाद अविनाश ने पलटकर नहीं देखा और तमाम मेडल्स हासिल करते हुए अब भारत के स्टार एथलीट बनकर सामने आए हैं.

 


अविनाश के 3000 मीटर स्टीपल चेस का अब तक का बेस्ट टाइम :- 


2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल - 3000 मीटर स्टीपलचेज़ - 8:11:20
टोक्यो ओलंपिक 2020 - 3000 मीटर स्टीपलचेज़ - 8:18:12
2023 एशियन गेम्स रिकॉर्ड  - 3000 मीटर स्टीपलचेज़ - 8:19:50

 

ये भी पढ़ें :- 

हार्दिक पंड्या के साथी का जलवा, इंग्लैंड में जीती काउंटी चैंपियनशिप, 24 घंटे में 6891 किलोमीटर सफर कर भारत पहुंचा और ठोकी फिफ्टी

World Cup 2023 : स्टार्क की हैट्रिक पर बारिश ने फेरा पानी, नीदरलैंड्स के आगे जीत से दूर रह गया ऑस्ट्रेलिया