भारत के लिए सरहद पर देश की रक्षा करने वाले इंडियन आर्मी के जवान अविनाश साबले ने एशियन गेम्स 2023 में इतिहास रच डाला. अविनाश ने 3000 मी. स्टीपल चेज में फर्राटा भरते हुए दौड़ लगाई. जिससे 8 मिनट 19.50 सेकंड्स के समय के साथ ना सिर्फ उन्होंने ऐथासिल गोल्ड मेडल भारत को दिलाया. जबकि एशियन गेम्स में रिकॉर्ड भी बना डाला, अब एशिया में सबसे तेज 3000 मी. स्टीपल चेज की दौड़ को पूरा करने वाले इकलौते एथलीट अविनाश बन गए हैं. साबले ने 2018 जकार्ता एशियन गेम्स में ईरान के होसैन कीहानी के नाम पर बनाए गए 8:22.79 के पिछले एशियाई रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
3000 मीटर स्टीपल चेज स्पर्धा में साबले ने शुरू से ही तेज रफ़्तार पकड़ी और पहले 50 मीटर में ही बाकी एथलीट को पीछे छोड़ दिया. इसी रफ़्तार को उन्होंने अंत तक जारी रखा और भारत को एशियन गेम्स 2023 में 12वां जबकि स्टीपल चेज स्पर्धा में अब तक का पहला गोल्ड मेडल दिला डाला. साबले अब एशियन गेम्स में 5000 मीटर की रेस में भी हिस्सा लेंगे.
अविनाश के 3000 मीटर स्टीपल चेस का अब तक का बेस्ट टाइम :-
2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल - 3000 मीटर स्टीपलचेज़ - 8:11:20
टोक्यो ओलंपिक 2020 - 3000 मीटर स्टीपलचेज़ - 8:18:12
2023 एशियन गेम्स रिकॉर्ड - 3000 मीटर स्टीपलचेज़ - 8:19:50
ये भी पढ़ें :-