Paris Olympics से पहले इस भारतीय एथलीट ने चीनी-बर्गर से बनाई दूरी और 10वीं बार तोड़ डाला नेशनल रिकॉर्ड

Paris Olympics से पहले इस भारतीय एथलीट ने चीनी-बर्गर से बनाई दूरी और 10वीं बार तोड़ डाला नेशनल रिकॉर्ड
अविनाश साबले.

Story Highlights:

अविनाश साबले पेरिस डायमंड लीग में छठे पायदान पर रहे.

अविनाश साबले 3000 मीटर स्टीपलचेज में भारत के नंबर एक एथलीट हैं.

पेरिस ओलिंपिक से ठीक पहले अविनाश साबले ने जोरदार फॉर्म दर्शाते हुए पेरिस डायमंड लीग में 3000 मीटर स्टीपलचेज में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने 8.9.91 मिनट के साथ छठा स्थान हासिल किया. इथियोपिया के अबरहम सिमे (8:02.36) पहले नंबर पर रहे तो केन्या के अमोस सेरेम दूसरे और अब्राहम कीबीवोट तीसरे नंबर पर रहे. 29 साल के साबले के नाम इससे पहले 8:11.20 मिनट का रिकॉर्ड था जो उन्होंने 2022 में बनाया था. इसमें अब उन्होंने डेढ़ सैकेंड का सुधार किया है.

साबले ने 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने के दौरान नेशनल रिकॉर्ड बनाया था. अब उसे ही तोड़ा है. उन्होंने 10वीं बार 3000 मीटर स्टीपलचेज में नेशनल रिकॉर्ड बनाया है. महाराष्ट्र के बीड जिले से आने वाले इस एथलीट को इस सीजन में संघर्ष करना पड़ा था. डायमंड लीग से पहले वे केवल दो ही रेस में शामिल हुए थे. पॉर्टलैंड में उन्होंने 8:21.85 मिनट और पंचकुला में नेशनल इंटर स्टेट चैंपियनशिप में  8:31.75 मिनट का समय निकाला था. ये दोनों रेस जून में ही हुई थी.

 

 

पिछले दो सालों में मैंने गलतियां की थी. मैं पिछली दो वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में अच्छी फिटनेस के साथ गया था लेकिन अच्छा नहीं कर सका. मैं सुधार करना चाहता हूं, उम्मीद है कि यह ओलिंपिक मेरा सबसे अच्छा रहेगा. मैं इस बार अपना कंपीटिशन देरी से शुरू कर रहा हूं. इस बार मैं कुछ अलग कर रहा हूं.

 

साबले ने छोड़ा मीठा खाना

 

साबले ने पेरिस ओलिंपिक को देखते हुए अपने खानपान में भी बदलाव किया है और मीठे से पूरी तरह दूरी बना ली. पहले वे चीनी काफी पसंद किया करते थे और मिल्क शेक व आइस क्रीम खूब खाया करते थे. लेकिन अब इनसे पूरी तरह दूर हो गए. कॉफी भी बिना चीनी के पीते हैं. साथ ही बर्गर खाना भी छोड़ चुके हैं.
 

ये भी पढ़ें

Paris Olympics 2024 : पीवी सिंधु की ट्रेनिंग में लगे हैं 12 लोग, मनिका बत्रा के लिए चीन से आया टेबल, भारतीय एथलीट्स की तैयारी में खर्च हुए 72 करोड़ रुपए
Paris Olympics: भारत का पिछले ओलिंपिक में कैसा रहा प्रदर्शन, भारतीय खिलाड़ियों ने कितने मेडल जीते थे
Paris Olympics 2024: भारत को इन 5 खेलों से 10 मेडल की आस, रेसलिंग, शूटिंग और हॉकी का नाम तक नहीं