Diamond League Final: दो फाउल और चैंपियन बनने से चूक गए नीरज चोपड़ा, चेक रिपब्लिक के वादलेच ने हराया, मिला दूसरा पायदान

Diamond League Final: दो फाउल और चैंपियन बनने से चूक गए नीरज चोपड़ा, चेक रिपब्लिक के वादलेच ने हराया, मिला दूसरा पायदान

Highlights:

नीरज चोपड़ा को डायमंड लीग फाइनल में दूसरा पायदान मिला हैपहले पायदान पर चेक रिपब्लिक के जाकुब वादलेच रहेनीरज ने पिछले साल इसी टूर्नामेंट में चैंपियन बने थे

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) डायमंड लीग के फाइनल (Diamond League Final) में नया इतिहास बना सकते थे. लेकिन वो चूक गए और अंत में उन्हें दूसरे पायदान से संतुष्ट होना पड़ा. अमेरिका के ओरेगन में खेले गए इस टूर्नामेंट में नीरज का सबसे बेस्ट थ्रो 83.80 कहा रहा.bलेकिन इसके बावजूद वो चेक गणराज्य के जाकुब बादलेच को नहीं हरा पाए. वादलेच ने 84.24 मीटर थ्रो फेंक अपना बेस्ट दिया और पहले पायदान के साथ चैंपियन का खिताब जीता. फिनलैंड के ओलिवर हेलेंडर ने 83.74 मीटर का थ्रो फेंका और तीसरे पायदान पर रहे.

 

 

 

नीरज चोपड़ा के लिए पहला पायदान इसलिए भी जरूरी था क्योंकि इस खिलाड़ी ने पिछले साल डायमंड लीग में पहला पायदान ही हासिल किया था. ऐसे में अगर वो इस बार भी ये कारनामा कर देते तो नया इतिहास बना देते. पिछले महीने हालांकि चोपड़ा ने वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीता था. लेकिन दो फाउल ने डायमंड लीग में चैंपियन बनने का उनका सपना खराब कर दिया.

 

नीरज का हर थ्रो


नीरज की पहली कोशिश फाउल हो गई चेक गणराज्य के जाकुब पहले थ्रो में ही टॉप पर पहुंच गए. इस खिलाड़ी ने 84.01 मीटर दूर थ्रो फेंका. दूसरे थ्रो में फिर नीरज ने शानदार वापसी की और 83.80 मीटर का थ्रो फेंका. वादलेच का इस दौरान ये प्रयास फाउल रहा. तीसरे थ्रो में नीरज सिर्फ 81.37 मीटर ही भाला फेंक पाए. वादलेच की ये कोशिश भी फाउल रही. लेकिन आगे निकलने की फिराक में नीरज ने चौथी कोशिस में फाउल कर दिया. हालांकि वादलेच के लिए ये मौका भी फाउल में बदल गया. पांचवें थ्रो में नीरज ने 80.74 मीटर का थ्रो फेंका. पांच कोशिशों के बावजूद नीरज का प्रदर्शन खास नहीं रहा और उन्हें दूसरा पायदान मिला. वादलेच ने हालांकि आखिरी कोशिश में 82.58 मीटर का थ्रो फेंक पहला स्थान हासिल कर लिया.

 

एशियन गेम्स अगला टारगेट

 

नीरज चोपड़ा के लिए साल 2023 सीजन शानदार रहा है. उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में गोल्ड जीता था.ऐसे में वर्ल्ड चैंपियनशिप के ट्रैक एंड फील्ड में वो गोल्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. नीरज ने इस दौरान 88.17 मीटर का थ्रो फेंका था. नीरज का अगला लक्ष्य चीन है जहां एशियन गेम्स होने वाले हैं. इस दौरान उनकी टक्कर पाकिस्तान के अरशद नदीम से भी होगी.

 

ये भी पढ़ें:

Asian Games: टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल, शिवम मावी चोटिल होकर बाहर हुए तो आरसीबी के पेसर को मिला मौका, महिला स्क्वॉड में वस्त्राकर की एंट्री

Asia Cup Final से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, यह स्टार खिलाड़ी बाहर, इस युवा से भरी गई जगह