Paris Olympic: बजरंग पूनिया को डोप टेस्ट न देने के चलते किया गया सस्पेंड, पेरिस ओलिंपिक में हिस्सा लेने का टूट सकता है सपना

Paris Olympic: बजरंग पूनिया को डोप टेस्ट न देने के चलते किया गया सस्पेंड, पेरिस ओलिंपिक में हिस्सा लेने का टूट सकता है सपना
जीत के बाज जश्न मनाते बजरंग पूनिया

Highlights:

Bajrang Punia Suspended: बजरंग पूनिया को बड़ा झटका लगा है

Bajrang Punia Suspended: पूनिया को डोप टेस्ट का सैंपल न देने के चलते सस्पेंड कर दिया गया है

Bajrang Punia Suspended: नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी यानी की नाडा ने टोक्यो ओलिंपिक्स मेडलिस्ट बजरंग पूनिया को सस्पेंड कर दिया है. बजरंग पूनिया पर आरोप लगा है कि मार्च में सोनीपत में हुए ट्रायल्स में पूनिया ने डोप सैंपल देने से मना कर दिया था. स्पोर्ट्स तक को मामले से जुड़े एक सूत्र ने जानकारी देते हुए कहा कि बजरंग ने अपना यूरीन सैंपल देने से मना कर दिया था. रोहित कुमार के खिलाफ हार के बाद बजरंग मैदान छोड़कर भाग गए थे.

 

साई सेंटर से चले गए थे बजरंग

 

पूनिया जैसे ही एलिमिनेट हुए थे उन्होंने तुरंत स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया का सेंटर छोड़ दिया था. नेशनल एंटी डोपमिंग एजेंसी नाडा ने इसके बाद सैंपल कलेक्ट करने की कोशिश की लेकिन पूनिया तीसरे और चौथे नंबर की बाउट के बाद भी नहीं रुके थे. पूनिया इस ट्रायल्स में हिस्सा लेने के लिए रूस में तैयारी कर चुके थे.

 

सूत्रों की मानें तो पूनिया अब किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. जब तक उनका सस्पेंशन नहीं हट जाता है जब तक वो ट्रायल्स में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. बता दें कि पूनिया के मामले की अब सुनवाई होगी और अगर सुनवाई लंबी चली तो पूनिया को ओलिंपिक्स ट्रायल्स में भी हिस्सा लेने से मना किया जा सकता है.

 

क्या था पूरा मामला?


बता दें कि 10 मार्च को नाडा ने बजरंग से सैंपल की डिमांड की थी लेकिन बजरंग ने सैंपल देने से मना कर दिया. नाडा ने इसके बाद वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी को जानकारी दी थी कि एक एथलीट ने सैंपल नहीं दिया है. वाडा और नाडा के बीच इसके बाद काफी बातचीत हुई. इसके बाद वाडा ने नाडा से नोटिस जारी करने के लिए कहा और ये भी बताया कि खिलाड़ी से ये पूछा जाए कि आखिरी उसने टेस्ट देने से क्यों मना कर दिया. 23 अप्रैल को नाडा ने फिर बजरंग पूनिया को नोटिस जारी किया और कहा कि उन्हें 7 मई तक किसी भी हाल में जवाब देना होगा. बता दें कि बजरंग जब तक जवाब नहीं देंगे तब तक वो सस्पेंड ही रहेंगे. 
 

ये भी पढ़ें:

RCB vs GT: डेविड मिलर को आई हार्दिक पंड्या की याद, RCB से हार के बाद खोला राज, कहा- पहले दो सालों में...

Virat Kohli Run out: विराट कोहली को हल्के में लेना शाहरुख खान को पड़ा भारी, सुपरमैन थ्रो देख कैमरन ग्रीन भी दिखाने लगे आंख, VIDEO

RCB vs GT: 'ऐसे कैसे खींच लोगे', विराट कोहली ने ऋद्धिमान साहा को बीच मैच में दी गाली, विकेटकीपर के उड़े होश, VIDEO