श्रीशंकर मुरली पेरिस ओलिंपिक 2024 का हिस्सा नहीं हैं. वे अप्रैल में ट्रेनिंग के दौरान चोटिल हो गए और इसकी वजह से बाहर हो गए. लंबी कूद के खिलाड़ी श्रीशंकर को इस बार ओलिंपिक मेडल जीतने का दावेदार माना जा रहा था. वे केरल में अपने पैतृक शहर पलक्कड़ में ट्रेनिंग कर रहे थे तब चोटिल हुए और उनके घुटने की टेंडन फट गई. यह घटना 2024 सीजन से ठीक पहले हुई. उन्हें डायमंड लीग में खेलने जाना था. श्रीशंकर ट्रेनिंग के दौरान जंप करने के बाद अजीब तरीके से मिट्टी में गिरे थे और इसने उसे काफी नुकसना पहुंचाया. उन्होंने अब ESPN से बात करते हुए चोट की पूरी डिटेल बताई है.
श्रीशंकर ने बताया कि वे बेसिक ट्रेनिंग कर रहे थे. ऐसा वे कई बार कर चुके हैं. जब वह जंप करने के बाद गिरे तो अपना घुटना मोड़ नहीं पाए. उन्हें तभी लग गया कि टेंडन (मांसपेशियों को हड्डी से जोड़ने वाले ऊतकों का समूह) फट गई है. वे घुटने के ऊपर की हड्डी और टेंडन को अलग-अलग देख रहे थे. उन्होंने कहा,
मैं हिल नहीं पा रहा था. उस समय मुझे लग गया कि मेरे लिए ओलिंपिक पूरा हो गया. फिजियो या डॉक्टर या किसी और के कहने से पहले ही जो कुछ हुआ वह मुझे समझ आ गया. मेरे पिता और फिजियो ने उठाकर मुझे कार में बैठाया. अस्पताल में एक्सरे में सामने आया कि टेंडन पूरी तरह से तबाह हो गई. अगले दिन हम मुंबई गए और डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला से मिले. उन्होंने बताया कि सर्जरी ही इकलौता विकल्प है.
श्रीशंकर को कई एथलीट्स ने किया कॉल
श्रीशंकर ने कहा कि इस चोट से पहले वे अच्छा महसूस कर रहे थे. वे अच्छी स्थिति में थे. ऐसे में जो कुछ हुआ उसने उसे हैरान कर दिया. उन्होंने बताया कि चोटिल होने के बाद नीरज चोपड़ा, तेजस्विन शंकर से लेकर एल्डॉस पॉल समेत कई एथलीट्स ने उनसे बात की और समझाया कि यह जीवन का एक फेज है जो निकल जाएगा.
ये भी पढ़ें
भारत के दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने इंटरनेशनल हॉकी से रिटायरमेंट का किया ऐलान, पेरिस ओलिंपिक्स 2024 में आखिरी बार लेंगे हिस्सा
Paris Olympics: 45000 पुलिसवाले, 10 हजार फौजी, राफेल जेट से लेकर शार्पशूटर से लैस हैलीकॉप्टर, पेरिस ओलिंपिक में ऐसी होगी सुरक्षा-व्यवस्था