Paris Olympic से पहले भारत के लिए बुरी खबर, बॉक्सर परवीन हुड्डा डेढ़ साल के लिए सस्पेंड, छिनेगा ओलिंपिक कोटा!

Paris Olympic से पहले भारत के लिए बुरी खबर, बॉक्सर परवीन हुड्डा डेढ़ साल के लिए सस्पेंड, छिनेगा ओलिंपिक कोटा!
परवीन हुड्डा ने एशियन गेम्स 2023 से ओलिंपिक कोटा हासिल किया था.

Highlights:

महिला बॉक्सर परवीन हुड्डा ने 57 किलो कैटेगरी में ओलिंपिक कोटा हासिल किया था.

भारत के पास महिला बॉक्सिंग में पेरिस ओलिंपिक के लिए चार कोटा हैं.

वर्ल्ड चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता बॉक्सर परवीन हुड्डा से पेरिस ओलिंपिक कोटा छिन सकता है. उन्हें वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) ने डेढ़ साल के लिए सस्पेंड कर दिया. परवीन ने 12 महीनों में तीन बार अपने आने-जाने और रहने की जगहों की जानकारी नहीं दी. उन्होंने अप्रैल 2022 से मार्च 2023 की अवधि में WADA के नियमों का उल्लंघन किया. परवीन ने साल 2023 में एशियन गेम्स के दौरान 57 किलो कैटेगरी में ओलिंपिक कोटा हासिल किया था. परवीन के कोच सुधीर हुड्डा ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, उसे वाडा ने डेढ़ साल के लिए सस्पेंड कर दिया. सस्पेंशन इस महीने से शुरू होगा. यह नवंबर 2025 तक चलेगा.

 

जो खिलाड़ी रजिस्टर्ड टेस्टिंग पूल का हिस्सा होते हैं उन्हें अपनी ट्रेनिंग, काम करने या रहने की जगह के बारे में पूरी जानकारी देनी होती है. इसके तहत लोकेशन का नाम, पूरा पता बताना होता है. साथ ही वहां पर की गई एक्टिविटी के बारे में भी बताना होता है. उन्हें टेस्टिंग के लए 60 मिनट का समय भी देना होता है. ऐसा नहीं करने पर उल्लंघन होता है. WADA के नियम कहते हैं, 12 महीनों में तीन बार लोकेशन की जानकारी नहीं देने या टेस्ट नहीं कराने को डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन माना जाता है. इसके लिए दो साल की सजा है.

 

परवीन का केस देख रहे वकील विदुष्पत सिंघानिया ने कहा कि वे इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी से बात कर रहे हैं और कोशिश है कि सजा का हटाया जाए या कम कर दिया जाए. हालांकि अगर सजा कम होकर एक साल हो जाएगी तब भी परवीन पेरिस ओलिंपिक में शामिल नहीं हो पाएंगी. ये खेल जुलाई-अगस्त 2024 में होने हैं. पिछले साल अक्टूबर में सामने आया ता कि परवीन ने एक साल की अवधि में की जगहों की जानकारी को लेकर गड़बड़ी की.

 

चार भारतीय महिला बॉक्सर्स ने हासिल किया है ओलिंपिक कोटा

 

बॉक्सिंग फेडरेशन को भरोसा है कि फैसला उनके पक्ष में आएगा. अभी तक चार भारतीय महिला बॉक्सर्स निकहत जरीन (50 किलो), प्रीति (54), परवीन (57) और लवलीना बोरगोहेन (75) ने कोटा हासिल किया है. बॉक्सिंग में कोटा खिलाड़ी को मिलता है देश को नहीं. भारत के पास 24 मई से शुरू हो रहे ओलिंपिक क्वालिफायर के जरिए कोटा की संख्या बढ़ाने का मौका रहेगा.

 

ये भी पढ़ें

PARIS OLYMPICS के लिए INDIAN TABLE TENNIS TEAM का हुआ ऐलान, ये होंगे CAPTAINS
Olympic में युवा भारतीय नामों का जलवा, नीरज चोपड़ा-पीवी सिंधु समेत यह हैं भारत के 5 सबसे यंग मेडलिस्ट
Paris Olympics 2024: ओलिंपिक के झंडे में क्यों हैं 5 रंग के रिंग? जानें कब, किसने और किस वजह से इन्हें बनाया