भारत और खेल जगत के लिए बेहद बड़ी खबर आ चुकी है. गुजरात के अहमदाबाद शहर को 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिल गई है. ये बात अब पूरी तरह पक्की हो चुकी है. 2010 में दिल्ली के बाद भारत को इतना बड़ा अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन पहली बार मिला है. ग्लासगो में हुई कॉमनवेल्थ स्पोर्ट की जनरल असेंबली में 74 देशों ने भारत के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी.
अमदावाद में होगा 100 साल का जश्न
बता दें कि, कॉमनवेल्थ स्पोर्ट के अध्यक्ष डॉ. डोनाल्ड रुकारे बहुत खुश थे. उन्होंने कहा, “ये कॉमनवेल्थ खेलों के लिए नई सुनहरी शुरुआत है. 2026 में ग्लासगो शानदार खेल दिखाएगा, फिर 2030 में अमदावाद में सौ साल का जश्न होगा. भारत अपने बड़े स्तर, युवा जोश, संस्कृति और खेल प्रेम के साथ आएगा. मुझे खुशी है कि 2034 और उसके बाद के खेलों की मेजबानी के लिए भी कई देशों ने दिलचस्पी दिखाई है. अगला सौ साल हम बहुत अच्छी स्थिति में शुरू कर रहे हैं.”
भारत की कॉमनवेल्थ गेम्स एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा, “हमें कॉमनवेल्थ परिवार का इतना भरोसा मिला, इसके लिए हम बहुत आभारी हैं. 2030 के खेल न सिर्फ सौ साल पूरे होने का जश्न मनाएंगे, बल्कि अगले सौ साल की नींव भी रखेंगे. सारे कॉमनवेल्थ देशों के खिलाड़ी, समुदाय और संस्कृतियां एक साथ आएंगे.” पहले कॉमनवेल्थ गेम्स 1930 में कनाडा के हैमिल्टन शहर में हुए थे. अब 2030 में अहमदाबाद में होने वाला आयोजन इन खेलों के इतिहास के सबसे खास आयोजनों में से एक होगा.

