भारतीय स्टार ने 34 की उम्र में अचानक संन्यास लेकर चौंकाया, इमोशनल पोस्ट के साथ किया करियर को कहा अलविदा

भारतीय स्टार ने 34 की उम्र में अचानक संन्यास लेकर चौंकाया, इमोशनल पोस्ट के साथ किया करियर को कहा अलविदा
जिन्सन जॉनसन ने अपने 15 साल के करियर को अलविदा कहा. (PC: Getty)

Story Highlights:

जिन्सन जॉनसन ने अपने 15 साल के करियर को अलविदा कहा.

जॉनसन एश‍ियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट हैं.

एश‍ियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट भारत के स्टार धावक जिन्सन जॉनसन ने बुधवार को संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि 15 सालों के करियर के बाद अब कुछ नया करने का समय आ गया है. केरल के इस 34 साल के एथलीट ने कहा कि उनका सफर ‘मुश्किल ट्रेनिंग, संघर्षों और दर्दनाक चोटों’ से भरा रहा. जॉनसन ने अक्टूबर 2023 में हांग्झोउ एश‍ियन गेम्स में 1500 मीटर में कांस्य पदक जीतने के बाद से किसी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया है.

जॉनसन की उपलब्धियां

उन्होंने आगे लिखा कि कुछ सफर मीटर और सेकेंड में मापे जाते हैं. कुछ आंसुओं, बलिदानों, आस्था और उन लोगों से देखी जाती हैं जो आपको कभी गिरने नहीं देते. जॉनसन ने 2018 में गुवाहाटी में राष्ट्रीय अंतर-राज्यीय चैंपियनशिप के दौरान एक मिनट 45.65 सेकेंड का समय निकालकर महान एथलीट श्रीराम सिंह का 42 साल पुराना 800 मीटर राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा था. हालांकि यह रिकॉर्ड 2025 में मोहम्मद अफसल ने तोड़ दिया.

गोल्ड कोस्ट 2018 राष्ट्रमंडल खेलों (ऑस्ट्रेलिया) में जॉनसन ने तीन मिनट 37.86 सेकेंड का समय निकालकर बहादुर प्रसाद का 23 साल पुराना 1500 मीटर राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा. हालांकि वे फाइनल में पांचवें स्थान पर रहे थे. इसके बाद उन्होंने अपने ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड में दो बार और सुधार किया जिसमें 2019 में बर्लिन मीट में बनाया गया 3:35.24 सेकेंड का समय उनका सर्वश्रेष्ठ रहा. उन्होंने कहा कि दो राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ना और भारतीय एथलेटिक्स में योगदान देना मेरे जीवन के सबसे गौरवशाली पलों में से एक रहेगा.

भारत के लिए दौड़ने का सपना

उन्होंने आगे कहा कि सब कुछ अच्छा चल रहा था, लेकिन 2019 में कोविड-19 और एड़ी की गंभीर चोट ने मेरे करियर को बुरी तरह प्रभावित किया. तीन साल के संघर्ष और इससे उबरने के बाद मैंने हांग्झोउ एशियाई खेलों 2023 में कांस्य पदक जीता जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेरी आख‍िरी दौड़ थी.

T20 WC 2026 से पहले श्रीलंका का बड़ा कदम, भारत के वर्ल्ड चैंपियन को टीम से जोड़ा