ऑस्‍ट्रेलियाई स्‍टार की 33 साल की उम्र में मौत, 23 की उम्र में अपनी 17 साल की बेघर बहन के कारण देशभर में बटोरी थी सुर्खियां

ऑस्‍ट्रेलियाई स्‍टार की 33 साल की उम्र में मौत, 23 की उम्र में अपनी 17 साल की बेघर बहन के कारण देशभर में बटोरी थी सुर्खियां
टॉमी ओसवाल्‍ड

Story Highlights:

टॉमी ओसवाल्‍ड अपनी बेघर कजिन बहन को घर लाने के कारण काफी चर्चा में आए थे.

ओसवाल्‍ड ने अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया.

ऑस्ट्रेलियाई स्‍टार एथलीट टॉमी ओसवाल्‍ड ने 33 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके अचानक निधन से पूरी दुनिया शोक में है. ट्रैक और उसके बाहर अपनी अलग छाप छोड़ने वाले ओसवाल्‍ड को कई लोगों के लिए ऑस्ट्रेलिया के सबसे अच्छे इंसान के रूप में जाने जाना जाता था. उन्‍होंने हजारों लोगों को प्रेरित किया. ओसवाल्‍ड रनर थे. सप्‍ताह के आखिर में उनके अचानक निधन से उनकी पत्नी अलाना और छोटी बेटी एला समेत पूरा देश सदमे में हैं.

उसने मुझसे नहीं पूछा कि क्या वह मेरे साथ रह सकती है, लेकिन उस दिन मेरी छुट्टी थी, इसलिए मैं तुरंत गोल्ड कोस्ट चला गया और उसे ले आया.

टॉमी ओसवाल्‍ड इस वजह से काफी वायरल हो गए थे. हर जगह उनकी तारीफ होने लगी थी. ओसवाल्ड के निधन की खबर उनके दोस्त टिम ओहथी के एक इमोशनल मैसेज से पता चली. टिम ने लिखा- 

टॉमी ना केवल एथलेटिक्स के प्रति जुनूनी थे, बल्कि एक बहुत अच्छे इंसान भी थे. जब बात किसी साथी का साथ देने, परिवार की देखभाल करने या किसी अजनबी की मदद करने की आती थी, तो वह उतने ही तैयार रहते थे.

वहीं पूर्व ओलिंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट ग्लिनिस नन ने ओसवाल्‍ड के निधन पर दुख जताते हुए पोस्ट किया-