Australian open 2025: प्रणॉय ने पहला गेम बुरी तरह गंवाने के बाद जबरदस्त अंदाज में जीता मुकाबला, दूसरे दौर में बनाई जगह, लक्ष्य सेन का सफर भी आगे बढ़ा

Australian open 2025: प्रणॉय ने पहला गेम बुरी तरह गंवाने के बाद जबरदस्त अंदाज में जीता मुकाबला, दूसरे दौर में बनाई जगह, लक्ष्य सेन का सफर भी आगे बढ़ा
एचएस प्रणॉय

Story Highlights:

लक्ष्य सेन ने चीनी ताइपे के सु ली यांग को हराया.

प्रणॉय ने योहानेस सौत मार्सेलिनो को मात दी.

रिंकू ने तमिलनाडु के ख‍िलाफ ठोके 176 रन, रणजी ट्रॉफी में जड़ा लगातार दूसरा शतक

ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2023 के रनरअप रहे प्रणॉय ने खराब शुरुआत से उबरते हुए पहले दौर के मैच में दुनिया के 85वें नंबर के खिलाड़ी योहानेस सौत मार्सेलिनो को 57 मिनट में 6-21, 21-12, 21-17 से हराया. लक्ष्य का अगला मुकाबला ची यू जेन या वांग त्ज़ु वेई से होगा जबकि प्रणय इंडोनेशिया के आठवें वरीय अल्वी फरहान से भिड़ेंगे.

आयुष शेट्टी 33 मिनट में जीते

विश्व के 32वें नंबर के खिलाड़ी और इस साल की शुरुआत में अमेरिकी ओपन में अपना पहला सुपर 300 खिताब जीतने वाले आयुष शेट्टी ने कनाडा के सैम युआन को 33 मिनट में 21-11, 21-15 से पराजित किया. कर्नाटक के इस 20 साल के खिलाड़ी का सामना दूसरे दौर में जापान के चौथे वरीय कोडाई नाराओका से होगा. मकाऊ ओपन के सेमीफाइनलिस्ट थारुण मन्नेपल्ली ने डेनमार्क के मैग्नस योहानसन को 66 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 17-21, 21-19 से हराया. नेशनल गेम्स 2023 के गोल्ड मेडलिस्ट मन्नेपल्ली का अगला मुकाबला चीनी ताइपे के पांचवें वरीय लिन चुन-यी से होगा.

श्रीकांत को बहाना पड़ा पसीना