डी गुकेश के दम पर भारत ने चेस ओलिंपियाड में ऐतिहासिक गोल्ड पक्का कर लिया है. चेस ओलिंपियाड के 97 साल के इतिहास में भारत ओपन सेक्शन में पहली बार गोल्ड जीतने के करीब पहुंच गया है. बुडापेस्ट में चल रहे चेस ओलिंपियाड में डी गुकेश ने अमेरिका के वर्ल्ड नंबर 2 फैबियानो कारुआनास को हराकर भारत का ऐतिहासिक गोल्ड लगभग पक्का कर दिया है. भारत ने 10वें राउंड के मुकाबले में अमेरिका को 2.5- 1.5 से हराया.
इस जीत के साथ ही भारत के कुल 19 पॉइंट्स हो गए हैं. 10 राउंड में भारत ने 9 जीत हासिल की और एक राउंड ड्रॉ खेला. भारतीय टीम रविवार को आखिरी राउंड खेलेगी. टीम अगर आखिरी राउंड में हारती भी है तो भी पहला स्थान लगभग पक्का है. गोल्ड मेडलिस्ट टीम की आधिकारिक घोषधा 11वें राउंड के खेल के बाद होगी. भारतीय महिला टीम भी गोल्ड की रेस में बनी हुई है. भारतीय महिला टीम ने 10वें राउंड में डिफेंडिंग चैंपियन चीन को 2.5-1.5 से हरा दिया.
ग्रैंडमास्टर और वर्ल्ड चैंपियनशिप चैलेंजर डी गुकेश ने अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में बोर्ड एक पर कारुआना को मात दी. हालांकि आर प्रज्ञाननंद को वेस्ली के हाथों हार का सामना करना पड़ा. बोर्ड 3 पर अर्जुन ने डोमनिगेज को हराया. बोर्ड चार पर विदित गुजराती ने लेवॉन एरोनियन के साथ ड्रॉ खेला.
ये भी पढ़ें:
IND vs BAN: शुभमन गिल ने बीच मैदान पर ऋषभ पंत को क्यों कहा- भाई शांत हो जा, बोले- वह मेरा...