शर्मनाक! Chess Olympiad में दी जाने वाली ट्रॉफी गायब, चेन्‍नई के होटल में आखिरी बार दिखी, भारतीय चेस फेडरेशन ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

शर्मनाक! Chess Olympiad में दी जाने वाली ट्रॉफी गायब, चेन्‍नई के होटल में आखिरी बार दिखी, भारतीय चेस फेडरेशन ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
भारतीय दल चेस ओलिंपियाड 2022 में नोना गैप्रिंडाशविली कप के साथ (फाइल फोटो: FIDE)

Highlights:

भारतीय दल ने पिछले चेस ओलिंपियाड में जीता था नोना गैप्रिंडाशविली कप

दिल्‍ली से लेकर चेन्‍नई तक खोजा गया कप

शतरंज ओलिंपियाड में बेस्‍ट प्रदर्शन करने वाले देश को दिया जाने वाला ‘नोना गैप्रिंडाशविली कप’अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) से खो गया है. जो पूरे देश के लिए शर्मिंदगी की बात है. अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने भी इसकी पुष्टि की है. ये इवेंट हर दो साल में एक बार होता है और भारतीय दल ने साल 2022 में चेन्‍नई में हुए पिछले चेस ओलिंपियाड में ये कप जीता था. इंडियन एक्‍सप्रेस के अनुसार कुछ सप्ताह पहले शतरंज की ग्‍लोबल गवर्निंग बॉडी फिडे ने एआईसीएफ को एक ईमेल भेजकर भारत से ट्रॉफी लौटाने का अनुरोध किया था, ताकि इसे रविवार को बुडापेस्ट में चल रहे शतरंज ओलिंपियाड के विजेताओं को राउंड 11 खत्‍म होने के बाद सौंपा जा सके.


इसके बाद ही मौजूदा इस साल 10 मार्च को कार्यभार संभालने वाले AICF प्रशासन को एहसास हुआ कि ट्रॉफी भारत में होनी चाहिए थी. इसके बाद नई दिल्ली और चेन्नई में AICF के ऑफिस और चेन्नई के उस होटल में तलाशी शुरू की गई, जहां इसे आखिरी बार देखा गया था. AICF के पूर्व पदाधिकारियों से भी संपर्क किया गया और खिलाड़ियों से भी पूछा गया कि क्या उन्होंने ट्रॉफी ली है. AICF सेकेटरी देव ए पटेल का कहना है-

 

फिलहाल, हमें ट्रॉफी का पता नहीं है. हम इसे खोजने की बहुत कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि यह राष्ट्रीय गौरव का मामला है. हमें उम्मीद है कि हमारी खोज सफल होगी.  

 

एआईसीएफ के उपाध्यक्ष अनिल कुमार रायजादा का कहना है -

 

हम पिछले कुछ दिनों से ट्रॉफी की तलाश कर रहे हैं. पुलिस को सूचित कर दिया गया है. हमें उम्मीद है कि हम इस मामले को सुलझा लेंगे, क्योंकि यह देश की प्रतिष्ठा का मामला है. यह एक गंभीर मुद्दा है और हम सभी के लिए बहुत शर्मनाक है. पिछला प्रशासन ऐसे जवाब दे रहा है जो ट्रॉफी का पता लगाने में बिल्कुल भी मददगार नहीं हैं.

 

एआईसीएफ के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि फिलहाल एक प्रतिस्थापन ट्रॉफी का ऑर्डर किया गया. ये मूल ट्रॉफी जितनी विशेष नहीं होगी, मगर फिर भी ये मूल ट्रॉफी जैसी होगी. एआईसीएफ को माफी भी मांगनी पड़ी. यह घटना ऐसे समय में हुई , जब भारतीय पुरुष टीम बुडापेस्ट में चल रहे ओलिंपियाड के 45वें एडिशन में जीत के करीब है. ओलिंपियाड का मौजूदा चरण 10 सितंबर को शुरू हुआ और 23 सितंबर को समाप्त होने वाला है. 

 

ये भी पढ़ें-

Rishabh Pant half century: ऋषभ पंत ने 639 दिन बाद लगाई टेस्‍ट में हाफ सेंचुरी, 88 गेंदों में पूरा किया पचासा

राशिद खान का साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक सीरीज जीतने के बाद बड़ा खुलासा, कहा- मुझे हैमस्ट्रिंग की चोट थी, फिजियो ने...

AFG vs SA: अफगानिस्‍तान ने दूसरे वनडे में 61 रन पर साउथ अफ्रीका के 10 विकेट चटकाकर रचा इतिहास, तीन मैचों की सीरीज भी जीती