टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है. भारतीय महिला टीम ने पहला खो खो वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में रविवार को खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने नेपाल को 78-40 से हराकर खिताब जीता. भारत के सामने नेपाल ने अपने घुटने टेक दिया. प्रियंका इंगले की अगुआई वाली टीम इंडिया पहला खो खो वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम बन गई है. इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम अजेय रही.
तीसरी पारी में भारतीय टीम ने अपनी बढ़त को और बढ़ाया.इस पारी में टीम ने 38 अंक हासिल किए और स्कोर एक समय 73-24 हो गया. चौथी पारी में नेपाल की टीम 16 अंक की हासिल कर पाई, जबकि भारत ने उस पारी में भी पांच अंक हासिल किए और 78-40 के स्कोर के साथ भारतीय टीम के सिर पर इतिहास की पहली वर्ल्ड चैंपियन का ताज सज गया.
टूर्नामेंट में अजेय रही टीम इंडिया
विमेंस खो खो वर्ल्ड वर्ल्ड कप में कुल 19 टीमों ने हिस्सा लिया था. भारतीय टीम ईरान, मलेशिया और साउथ कोरिया के साथ ग्रुप ए में थी. साउथ कोरिया को 176-18, ईरान को 100-16 और मलेशिया को 100-20 के अंतर से हराया. ग्रुप की टॉपर के रूप में भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, जहां बांग्लादेश को 109-16 से हराया और सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 66-16 से मात दी. इस पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ नेपाल की टीम ही इकलौती ऐसी टीम रही, जिसके खिलाफ भारत की जीत का अंतर 50 अंक से कम रहा.