Tyson vs Paul: माइक टायसन को जैक पॉल ने धूल चटाई, 16 मिनट के मुकाबले में शिकस्त देकर कमाए 337 अरब रुपये, जानिए हारने वाले को कितने मिले

Tyson vs Paul: माइक टायसन को जैक पॉल ने धूल चटाई, 16 मिनट के मुकाबले में शिकस्त देकर कमाए 337 अरब रुपये, जानिए हारने वाले को कितने मिले
माइक टायसन को जैक पॉल से हार मिली.

Highlights:

माइक टायसन-जैक पॉल की फाइट अमेरिका के टैक्सस शहर में हुई.

माइक टायसन 2005 में रिटायर होने के बाद पहली बार फाइट करने उतरे थे.

बॉक्सिंग लेजेंड माइक टायसन को जैक पॉल के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. 16 मिनट तक चले मुकाबले में पॉल को सर्वसम्मति से विजेता घोषित किया गया. दोनों के बीच अमेरिका के टैक्सस शहर के AT&T स्टेडियम में मुकाबला हुआ. 58 साल के माइक टायसन ने 2005 में बॉक्सिंग से संन्यास ले लिया था. लेकिन वे इस मैच को खेलने के लिए उतरे. उनके और पॉल के बीच दो-दो मिनट के आठ राउंड हुए. यह फाइट देखने के लिए 70 हजार के आसपास दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे. इस नतीजे के बाद दोनों बॉक्सर्स मालामाल हो गए. दोनों को ही बंपर पैसा मिला है.

टायसन से 31 साल छोटे पॉल ने जवानी के जोश का पूरा फायदा लेते हुए मुकाबला शुरू होते ही टायसन पर हमले शुरू कर दिए. उन्होंने दो जबरदस्त घूंसे लगाए लेकिन फिर ज्यादा कोशिश नहीं की. 20 साल में पहली बार खेल रहे टायसन पर उम्र हावी लग रही थी और उनकी चुस्ती-फुर्ती गायब थी. इस मैच से पहले दोनों बॉक्सर्स के बीच काफी गर्मागर्मी हुई थी. टायसन ने तो पॉल को चांटा भी जड़ दिया था. लेकिन आखिरी राउंड के बाद ऐसा कुछ नहीं दिखा. पॉल ने बाकायदा झुककर टायसन को सलाम किया. फिर दोनों गले भी मिले. टायसन ने मैच के बाद कहा, 'वह काफी अच्छा फाइटर है. वह सम्मान का हकदार है.'

टायसन और पॉल फाइट में चार महीने की हुई देरी

 

टायसन और पॉल के बीच मुकाबले को टैक्सस लाइसेंसिंग एंड रेगुलेशन डिपार्टमेंट ने मंजूरी दी थी. इस दौरान दोनों मुक्केबाजों ने 15 ओंस के ग्लव्स पहने जबकि हैवीवेट फाइट में 10 ओंस के ग्लव्स होते हैं. पहले यह मुकाबला 20 जुलाई को होने वाला था लेकिन टायसन को एक फ्लाइट के दौरान अल्सर की दिक्कत होने के चलते डॉक्टर की मदद लेनी पड़ी. इससे फाइट को नवंबर तक खिसका दिया गया. टायसन 1986 में महज 20 साल की उम्र में हैवीवेट चैंपियन बन गए थे. वे यह करिश्मा करने वाले सबसे नौजवान बॉक्सर थे. वहीं पॉल पहले यूट्यूबर थे वे 2020 में बॉक्सिंग करने लगे. इसके बाद उन्होंने लगातार छह मैच जीते थे. वे अभी तक एक ही फाइट हारे हैं जो फरवरी 2023 में टॉमी फ्यूरी के खिलाफ थी. 

टायसन और पॉल को फाइट से कितने पैसे मिले?

 

टायसन को इस फाइट के बाद 20 मिलियन डॉलर मिलने की संभावना है. यह उनकी वर्तमान नेटवर्थ से दुगुनी रकम है. टायसन की अभी 10 मिलियन डॉलर की नेटवर्थ मानी जाती है. हालांकि उन्होंने करियर में खूब कमाई की लेकिन काफी घाटा भी उठाया जिससे 37 साल की उम्र में वे दिवालिए हो गए थे. वहीं टायसन को हराने वाले जैक पॉल को जीत के बाद 40 मिलियन डॉलर यानी करीब 337 अरब रुपये मिल सकते हैं. उनकी वर्तमान नेटवर्थ 80 मिलियन डॉलर के करीब है.