दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्‍ट पीवी सिंधु ने की सगाई, रिंग सेरेमनी की पहली तस्‍वीर आई सामने

दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्‍ट पीवी सिंधु ने की सगाई, रिंग सेरेमनी की पहली तस्‍वीर आई सामने
पीवी सिंधु

Highlights:

पीवी सिंधु ने वेंकट दत्त साई से सगाई की

22 दिसंबर को सिंधु लेंगी सात फेरे

20 दिसंबर से शादी की रस्में होंगी शुरू

भारत की स्‍टार बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्‍ट पीवी सिंधु ने अपना लाइफ पार्टनर चुन लिया है. उन्‍होंने शनिवार को वेंकट दत्त साई से सगाई कर ली है. उनकी सगाई की पहली फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. सिंधु 22 दिसंबर को उदयपुर में हैदराबाद के वेंकट के साथ सात फेरे लेंगी. इससे पहले उन्‍होंने सोशल मीडिया पर अपनी इंगेजमेंट सेरेमनी की फोटो शेयर की. उनकी फोटो के बैकग्राउंड में मिस से मिसेज लिखा हुआ था. सिंधु ने फोटो शेयर करने के साथ लिखा

जब प्‍यार तुम्हें बुलाए,तो उसको फॉलो करो, क्योंकि प्‍यार अपने अलावा कुछ नहीं देता.

सिंधु ने बीते दिनों सैयद मोदी इंटरनेशनल जीतकर अपने खिताब के सूखे को खत्‍म किया था और इस इंतजार के खत्‍म होने के कुछ दिन बाद उनकी शादी की खबर सामने आई. वर्ल्‍ड चैंपियन सिंधु के मंगेतर वेंकट दत्त साई पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में कार्यकारी निदेशक हैं.स्‍टार बैडमिंटन खिलाड़ी के पिता पीवी रमना ने बताया कि वेडिंग सेरेमनी उदयपुर में होगी और शादी से जुड़े कार्यक्रम  20 दिसंबर से शुरू होंगे.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by PV Sindhu (@pvsindhu1)

सिंधु के पिता ने बीते दिनों  पीटीआई को बताया था कि वेंकट दत्त साई और उनका परिवार पहले से ही एक-दूसरे को जानते थे, मगर  शादी एक महीने पहले ही तय हुई. उन्‍होंने कहा था- 

दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन एक महीने पहले ही सब कुछ तय हुआ. ये एकमात्र संभावित समय था, क्योंकि जनवरी से सिंधु का शेड्यूल काफी बिजी रहने वाला है. यही कारण है कि दोनों परिवारों ने 22 दिसंबर को शादी समारोह आयोजित करने का फैसला किया. रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा.वो जल्द ही अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगी, क्योंकि अगला सत्र काफी अहम होने वाला है.

सिंधु के पास गोल्‍ड समेत पांच वर्ल्‍ड चैंपियनशिप मेडल है. उसके अलावा उनके पास ओलिंपिक सिल्‍वर और ब्रॉन्‍ज मेडल भी है. उन्‍होंने रियो ओलिंपिक में सिल्‍वर और टोक्यो में ब्रॉन्‍ज मेडल जीता था. साल 2017 में करियर की सर्वश्रेष्ठ नंबर दो वर्ल्‍ड रैंकिंग हासिल की थी. 

ये भी पढ़ें