जसपाल राणा को भारतीय राइफल संघ (NRAI) ने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के लिए हाई परफॉर्मेंस कोच नियुक्त किया. वहीं जीतू राय को 10 मीटर एयर पिस्टल कोच बनाया गया है. NRAI 15 फरवरी को इन नियुक्तियों का ऐलान किया. इसके तहत द्रोणाचार्य सम्मान प्राप्त दीपाली देशपांडे को राइफल टीम का हेड कोच बनाया गया. कुल 16 नए सदस्यों को कोचिंग टीम में जगह दी गई है. प्रीति शर्मा और अनुजा जंग डेफ निशानबाजों के कोच रहेंगे.
जसपाल राणा रहे हैं मनु-सौरभ के कोच
जसपाल राणा भारत के दिग्गज शूटर रहे हैं. उन्होंने 2006 एशियन गेम्स में तीन गोल्ड मेडल जीते थे. उनकी देखरेख में पेरिस ओलिंपिक 2024 में मनु भाकर ने दो ब्रॉन्ज मेडल जीते थे. राणा इससे पहले NRAI के जूनियर कोच थे और सौरभ चौधरी और भाकर के उभार में उनका अहम योगदान रहा था. राणा की पहचान कठोरता से काम करने वाले की रही है. उनकी NRAI कोच के रूप में वापसी के संकेत पहले ही मिल गए थे. NRAI प्रेसीडेंट नारायण सिंह देव ने पेरिस ओलिंपिक में मनु भाकर के मेडल जीतने के बाद कहा था कि राणा को वापस लाया जाएगा.
जीतू राय ने भी जीते कई मेडल
वहीं जीतू भी भारत के सबसे शानदार निशानेबाजों में रहे हैं. उन्होंने कई बार वर्ल्ड कप, वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियन गेम्स में मेडल जीते. NRAI ने शूटिंग लीग शुरू करने के लिए एलेना नॉर्मन को कंसल्टेंट नियुक्त किया है. वह पहले हॉकी इंडिया की सीईओ रही है.
- वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश का बुरा हाल, फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम में सबसे आखिरी स्थान पर रहे, टूर्नामेंट में नहीं मिली एक भी जीत
- Sports Ministry Vs WFI:भारतीय पहलवानों को लगातार दूसरी रैंकिंग सीरीज से क्यों रहना पड़ेगा बाहर? सामने आई बड़ी वजह