Sports Ministry Vs WFI:भारतीय पहलवानों को लगातार दूसरी रैंकिंग सीरीज से क्‍यों रहना पड़ेगा बाहर? सामने आई बड़ी वजह

Sports Ministry Vs WFI:भारतीय पहलवानों को लगातार दूसरी रैंकिंग सीरीज से क्‍यों रहना पड़ेगा बाहर? सामने आई बड़ी वजह
कुश्‍ती

Highlights:

साल की दूसरी रैंकिंग सीरिज से बाहर रहेंगे भारतीय पहलवान

खेल मंत्रालय और भारतीय कुश्‍ती महासंघ आमने-सामने

भारतीय पहलवान अल्बानिया में साल की दूसरी रैंकिंग सीरिज से बाहर रहेंगे, जिसकी बड़ी वजह सामने आ गई है. दरअसल खेल मंत्रालय ने यह कहकर मंजूरी रोक दी कि भारतीय कुश्ती महासंघ ने समय पर जरूरी अनुशंसा जमा नहीं की, जबकि महासंघ ने इस आरोप को खारिज किया. मंत्रालय और निलंबित डब्ल्यूएफआई के बीच मतभेदों के चलते भारतीय पहलवान क्रोएशिया के जगरेब में पहली रैंकिंग सीरिज से बाहर रह चुके हैं. दूसरा रैंकिंग सीरिज टूर्नामेंट 26 फरवरी से दो मार्च तक अल्बानिया में होगा.

मंत्रालय ने दिसंबर 2023 को डब्ल्यूएफआई को निलंबित कर दिया था, लेकिन इंटरनेशनल कुश्ती से उसे मान्यता मिली हुई है. उसने 30 जनवरी को भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) को प्रस्ताव भेजा था. एक सूत्र ने पीटीआई को बताया- 

डब्ल्यूएफआई ने ऐन मौके पर प्रस्ताव भेजा और प्रस्तावित नाम भेजने में भी देरी हुई. इसलिये मंजूरी नहीं दी जा सकी.


वहीं महासंघ के एक अधिकारी ने कहा- 
 

हमने 30 जनवरी को प्रस्ताव भेजा और अगले दिन जवाब आ गया. साइ ने हमसे बैठक का ब्यौरा मांगा था, जो हमने तुरंत भेज दिया. उसके बाद से कोई जवाब नहीं मिला. इससे पहले भी एक सप्ताह भेजे गए प्रस्ताव मंजूर हुए हैं तो इस बार यह ऐन मौके पर कैसे हो गया.

साइ के एक अधिकारी ने कहा- 

हम इंटरनेशनल टूर्नामेंटों के लिये खिलाड़ियों को मंजूरी देने को हमेशा तैयार रहते हैं, लेकिन प्रक्रिया का पालन करना जरूरी है. यह भी स्पष्ट नहीं है कि टीम कैसे चुनी गई क्योंकि डब्ल्यूएफआई ने कोई ट्रायल नहीं कराये थे.


इस पर महासंघ ने कहा- 

ये भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सिर्फ इन बल्‍लेबाज के नाम दर्ज सबसे अनूठा रिकॉर्ड, 2006 में हुआ था कमाल

Champions Trophy: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ सीरीज में घायल हुए खिलाड़ी पर दी अपडेट, पाकिस्तान जाने की डिटेल्स भी बताई

चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत की हो सकती है इन टीमों से टक्कर, यहां जानें पूरा समीकरण