'अब भी डर लग रहा है, कोई कदम नहीं उठाया गया', कुत्‍ते के काटने के बाद खौफ में केन्‍या का कोच, दिल्‍ली में वर्ल्‍ड चैंपियनशिप के दौरान किया था हमला

'अब भी डर लग रहा है, कोई कदम नहीं उठाया गया', कुत्‍ते के काटने के बाद खौफ में केन्‍या का कोच, दिल्‍ली में वर्ल्‍ड चैंपियनशिप के दौरान किया था हमला

Story Highlights:

दो विदेशी कोचेज को आवारा कुत्‍तों ने काटा

वर्ल्‍ड पैरा एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप के दौरान की घटना.

वर्ल्‍ड पैरा एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप में आवारा कुत्‍ते ने केन्‍या के जिस कोच को काटा, उनका कहना है कि वह अभी भी खौफ में हैं. वह डर के माहौल में हैं. कीनियाई कोच डेनिस मारागिया को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ट्रेनिंग के दौरान एक आवारा कुत्ते के काट लिया था, जिसके एक दिन बाद इस घटना के बारे में बात करते हुए कहा कि आयोजकों के आश्वासन के बावजूद वह अब भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. 

कुत्‍तों के काटने के बाद क्‍या कोई कदम उठाया गया?

मारागिया ने आयोजन स्थल पर आवारा कुत्तों के लगातार दिखाई देने पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि कल जो हुआ, उसके बाद भी मुझे नहीं लगता कि कोई कदम उठाया गया है या कुत्तों को हटाया गया है. मैंने अभी एक कुत्ते को वहां से गुजरते देखा था. 

कुत्तों को हटाने का अनुरोध

उन्होंने कहा कि मैंने उनसे कुत्तों को हटाने का अनुरोध किया.मैं कीनिया वापस नहीं जा सका. मुझे दवाइयां लेनी पड़ीं. जब आपके साथ ऐसा कुछ होता है तो आप डर जाते हैं. आपको यह डर होना ही चाहिए. आयोजकों ने इसके बाद बताया कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की मदद से आयोजन स्थल पर कुत्तों को पकड़ने वाली दो टीमों को स्थायी रूप से तैनात कर दिया गया है. कुत्‍तों ने जिन दो कोचेज को काटा, उन्‍हें तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई और वे खतरे से बाहर हैं. 

भारत को बड़ा झटका, पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच से पहले स्‍टार बल्‍लेबाज बीमार